तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर फिसलकर गिरे, अस्पताल में भर्ती, पीएम मोदी ने जताया दुख

तेलंगाना से बड़ी खबर आ रही है. प्रदेश के पूर्व सीएम के चंद्रशेखर जख्मी हो गये हैं. फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती हैं. दरअसल गुरुवार की रात वो फिसलकर गिर गए थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें कई जगह चोट लग गई है.

By Pritish Sahay | December 8, 2023 10:20 AM

तेलंगाना से बड़ी खबर आ रही है. प्रदेश के पूर्व सीएम के चंद्रशेखर जख्मी हो गये हैं. फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती हैं. दरअसल गुरुवार की रात वो फिसलकर गिर गए थे. जिसके बाद उन्हें कई जगह चोट लग गई है. केसीआर को हैदराबाद में यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. गौरतलब है कि तेलंगाना में 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आए थे, जिसमें केसीआर की पार्टी बीआरएस चुनाव हार गई थी. कांग्रेस ने तेलंगाना का चुनाव जीतकर सरकार का गठन कर लिया है.

पीएम मोदी ने जताया दुख

निजी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भर्ती तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर का इलाज हो रहा है. सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उनकी हड्डी टूटने की आशंका है. सूत्रों ने बताया कि अस्पतला के चिकित्सक भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष केसीआर की स्थिति का आकलन कर रहे हैं, उन्हें सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है. वहीं पीएम मोदी घटना को लकेर ट्वीट कर दुख जताया है. पीएम मोदी ने लिखा कि यह जानकर दुख हुआ कि तेलंगाना के पूर्व सीएम श्री केसीआर को चोट लगी है. पीएम मोदी ने लिखा कि मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं.