Santa Claus: सेब और रेत से बनाई सांता क्लाज की अनोखी मूर्ति, सुदर्शन पटनायक ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वीडियो
Santa Claus: विख्यात सैंड आर्टिस्ट सुरेंद्र पटनायक की बनाई सांता क्लॉज की मूर्ति ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बुक ऑफ इंडिया ने आधिकारिक तौर पर इस रिकॉर्ड की घोषणा की है. क्रिसमस के मौके पर पटनायक के सांता क्लाज की अनोखी मूर्ति बनाकर सबको क्रिसमस की बधाई दी है.
Santa Claus: सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने एक नया कीर्तिमान बनाया है. उन्होंने सेब और रेत का इस्तेमाल करके सांता क्लॉज की एक बड़ी सी मूर्ति बनाकर यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बुक ऑफ इंडिया ने आधिकारिक तौर पर इस रिकॉर्ड की घोषणा की है. क्रिसमस के मौके पर पटनायक ने यह अनोखी मूर्ति बनाकर सबको क्रिसमस की बधाई दी है.
1500 किलो सेब और रेत से बनाया सांता क्लाज
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने इस अनोखे सांता क्लाज को बनाने के लिए 1500 किलो सेब का इस्तेमाल किया है. उन्होंने सेब और रेत से एक बहुत बड़ा और शानदार सांता क्लॉज की मूर्ति बनाई है. उन्होंने पुरी के बीच पर यह मूर्ति बनाई है.
हर साल ऐसे ही दुनिया को क्रिसमस की बधाई देते हैं पटनायक
सुदर्शन पटनायक हर साल क्रिसमस पर पूरी दुनिया को रेत पर कलाकृति बनाकर क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हैं. बीते साल उन्होंने सांता क्लाज बनाकर उसे चॉकलेट से सजाया था. उनकी कला को पूरी दुनिया में पसंद किया गया था. सुदर्शन पटनायक को रेत की मदद से बेहतरीन कलाकृति बनाने के लिए दुनिया में काफी मशहूर हैं.
