Sister Abhaya Murder Case : 28 साल बाद कैथोलिक पादरी और नन दोषी करार, इंसाफ के इंतजार में गुजर गये माता-पिता

Sister Abhaya Murder Case Latest News केरल में 28 साल पहले हुए बहुचर्चित सिस्टर अभया हत्याकांड (Sister Abhaya Murder Case) में तिरुवनंपुरम की सीबीआई कोर्ट ने कैथोलिक पादरी और एक नन को दोषी पाया है. विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश जे सनल कुमार ने इस मामले में फैसला सुनाया है. सजा की अवधि पर फैसला बुधवार को सुनाया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2020 5:10 PM

Sister Abhaya Murder Case Latest News केरल में 28 साल पहले हुए बहुचर्चित सिस्टर अभया हत्याकांड (Sister Abhaya Murder Case) में तिरुवनंपुरम की सीबीआई कोर्ट ने कैथोलिक पादरी और एक नन को दोषी पाया है. विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश जे सनल कुमार ने इस मामले में फैसला सुनाया है. सजा की अवधि पर फैसला बुधवार को सुनाया जाएगा.

गौर हो कि 27 मार्च 1992 को केरल में कोट्टायम के सेंट पायस कॉन्वेंट में सिस्टर अभया के शव को कुएं से बरामद किया गया था. सिस्टर अभया की हत्या का आरोप कोट्टूर, पूथरुकायिल और सेफी पर लगा था. जानकारी के मुताबिक, जब सिस्टर अभया की हत्या की गयी तब उनकी उम्र केवल 19 साल ही थी. अभियोजन के मुताबिक, अभया पर कुल्हाड़ी के हत्थे से हमला किया गया था. क्योंकि, वह कुछ अनैतिक गतिविधियों की गवाह थी जिसमें तीनों आरोपी शामिल थे.

सिस्टर अभया हत्या मामले को केरल पुलिस और क्राइम ब्रांच जांच के दौरान आत्महत्या करार दिया था. लेकिन, बाद में सीबीआई ने जांच में हत्या का मामला पाया. सिस्टर अभया के माता-पिता ने इस मामले में न्याय की लड़ाई लड़ी. सिस्टर अभया कॉन्वेंट में रहती थी और उनके माता-पिता की कुछ साल पहले मौत हो गयी थी. वे अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के इंतजार में ही गुजर गये.

कोर्ट ने कहा कि फादर थॉमस कोट्टूर और सिस्टर सेफी के खिलाफ हत्या के आरोप साबित होते हैं. दोनों न्यायिक हिरासत में हैं. वहीं, इस मामले में अन्य आरोपी फादर फूथराकयाल को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया है. सीबीआई ने 2008 में इस मामले की जांच अपने हाथ में ली. गौर हो कि सिस्टर अभया मर्डर केस में दो दशकों तक कोई नयी जानकारी नहीं मिली. फिर 27 साल बाद सुनवाई शुरू होने पर मामले के गवाह एक-एक करके मुकरने लगे.

Also Read: झूठ बोलकर फ्लाइट में सफर कर रहे कोरोना पॉजिटिव यात्री की मौत, सेल्फ आइसोलेशन में गये क्रू मेंबर

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version