पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या का वीडियो आया सामने, AK-94 से हुआ था हमला

Sidhu Moose Wala News Updates: पंजाब के DGP वी. के. भावरा ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला जब अपने घर से निकले तब रास्ते में 2-2 गाड़ी आगे और पीछे से आईं और इनकी गाड़ी पर फायरिंग की और जब इनको अस्पताल ले जाया गया वहां उनको मृत घोषित किया गया. यह आपसी रंजिश का मामला लगता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2022 10:21 AM

Sidhu Moose Wala News Updates : पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की रविवार को हत्या के बाद उनकी सुरक्षा कम किये जाने को लेकर राज्य में विपक्षी दलों ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधा. यही नहीं कांग्रेस ने इस घटना को ‘‘राजनीतिक हत्या” करार दिया. इधर, हत्‍या का एक वीडियो सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि दो गाड़ियां मूसेवाला का पीछा कर रहीं हैं. यह सीसीटीवी वीडियो एक मिनट 30 सेकेंड का है. आईए जानते हैं घटना से जुड़ी अब तक की खास बातें…

-पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू(सिद्धू मूसेवाला) के घर के बाहर पुलिस की तैनाती की गई है. सिद्धू मूसेवाला की कल 29 मई को मानसा ज़िले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

-इंडिया टुडे ने खबर दी है कि AK-94 से सिद्धू मूसेवाला पर हमला किया गया था.

-गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने भी मामले में FIR दर्ज करा दी है. मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 307, 341 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25 और 27 के तहत सिटी -1 मानसा पुलिस स्टेशन, जिला मानसा में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या का वीडियो आया सामने, ak-94 से हुआ था हमला 2

-टीवी रिपोर्ट की मानें तो, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में दो संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने पटियाला से इन्‍हें गिरफ्तार किया.

-पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग सोमवार सुबह पंजाबी गायक सिद्धू मूसवाला के मूसा गांव स्थित आवास पर पहुंचे.

-कांग्रेस की पंजाब ईकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने पंजाबी गायक की ‘‘बर्बर हत्या” की निंदा करते हुए कहा कि यह एक राजनीतिक हत्या है जिसे एक सोची समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया.

-पंजाब के DGP वी. के. भावरा ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला जब अपने घर से निकले तब रास्ते में 2-2 गाड़ी आगे और पीछे से आईं और इनकी गाड़ी पर फायरिंग की और जब इनको अस्पताल ले जाया गया वहां उनको मृत घोषित किया गया. यह आपसी रंजिश का मामला लगता है.

-पंजाब के DGP वी. के. भावरा ने आगे कहा कि मामले की जांच चल रही है और मुख्यमंत्री के आदेश पर मेरी तरफ से IG रेंज को SIT बनाने के लिए कह दिया गया है. मौके से बरामद कारतूस से लगता है कि 3 अलग-अलग हथियारों का इस्तेमाल हुआ है. IG रेंज के अलावा SSP मानसा और भटिंडा भी मौके पर पहुंच चुके हैं.

-गौरव तोरा (SSP, मानसा, पंजाब) ने कहा है कि दो कारों ने सिद्धू मूसे वाला की कार को रोका, जिसके बाद भारी गोलीबारी हुई जिसमें सिद्धू मूसे वाला को कई गोलियां लगीं. उनके साथ मौजूद लोगों को भी गोली लगी और उन्हें इलाज के लिए पटियाला रेफर कर दिया गया है.

-केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि सिद्धू मूसेवाला की जिस तरह से हत्या की गई है, उसके लिए ज़िम्मेदार पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हैं. मुख्यमंत्री और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को तुरंत पद स इस्तीफा देना चाहिए. वे(भगवंत मान) किस मुंह से पीड़ित परिवार के साथ खड़े होंगे.

Also Read: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पर चढ़ा सियासी पारा, कांग्रेस-बीजेपी का AAP पर वार, जानें किसने क्या कहा

-कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि राज्य में किसी की जिंदगी सुरक्षित नहीं है, हर दिन हत्याएं हो रही है. सबसे बड़ी बात ये है कि कल 400 लोगों की सुरक्षा को वापस लिया गया. उसके बाद भगवंत मान ने जनसंपर्क(PR) के चलते पूरी सूची वायरल कर दी.

-AAP विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की खबर सुनकर हम सब को सदमा लगा है. इस मामले को सख्ती से निपटा जाएगा. दुख की बात है की ऐसी घड़ी में विपक्ष राजनीति कर रहा है. पंजाब पुलिस की तरफ से 2 स्पेशल कमांडो सिद्धू मूसेवाला को मिले हुए थे. जब हत्या हुई वह बिना अपनी सुरक्षा के अपनी प्राइवेट गाड़ी में कहीं जा रहे थे. हम लोग जांच कर रहे हैं कि कहीं उनके साथी ही इस घटना में तो शामिल नहीं थे क्योंकि सिर्फ उनको ही पता था कि सिद्धू मूसेवाला बिना सुरक्षा के हैं.