Shraddha Murder Case: ‘नार्को टेस्ट’ में आफताब अमीन पूनावाला उगलेगा श्रद्धा की हत्या कैसे की उसने ?

Shraddha Murder Case: मामले को लेकर पुलिस ये बता चुकी है कि आफताब ने अपनी ‘लिव-इन पार्टनर' श्रद्धा वालकर की हत्या की है. 27 साल की श्रद्धा को 18 मई की शाम कथित तौर पर पहले गला घोंट कर मारा डाला गया. जानें अबतक क्या हुई जांच

By Amitabh Kumar | November 18, 2022 8:40 AM

Shraddha Murder Case: महरौली हत्याकांड में लगतार नये खुलासे हो रहे हैं. दिल्ली पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है और आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को शव के टुकड़ों की तलाश क्रम में राजधानी के इलाकों में लेकर जा रही है. इस बीच दिल्ली की अदालत ने आरोपी आफताब से पांच दिन और पूछताछ करने की गुरुवार को अनुमति प्रदान की है. अदालत ने फोरेंसिक प्रक्रिया से गुजरने के लिए आरोपी के सहमति देने के बाद इस मामले का खुलासा करने के उद्देश्य से उसके ‘नार्को टेस्ट’ (Narco Test) की भी अनुमति प्रदान की है. अब ये बात कही जा रही है कि ‘नार्को टेस्ट’ से हत्याकांड का खुलासा हो सकता है.

क्या बताया पुलिस ने

मामले को लेकर पुलिस ये बता चुकी है कि आफताब ने अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर की हत्या की है. 27 साल की श्रद्धा को 18 मई की शाम कथित तौर पर पहले गला घोंट कर मारा डाला गया. इसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े कर दिये गये. श्रद्धा के शव को आफताब ने दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने घर पर लगभग तीन सप्ताह तक रखा. शव के टुकड़ों को रखने के लिए आरोपी ने 300 लीटर का फ्रिज भी खरीदा था. कई दिनों तक विभिन्न हिस्सों में वह शव के टुकड़ों को फेंकता रहा.

Also Read: What is Narco Test: श्रद्धा मर्डर केस में आफताब उगलेगा सच, जानें क्या है नार्को टेस्ट, कैसे किया जाता है?
आफताब ने चेहरे को जलाया

दिल्ली पुलिस सूत्र के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने गुरुवार को खबर दी कि आरोपी आफताब ने पुलिस के सामने कबूल किया कि पहचान छिपाने के लिए उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के बाद उसका चेहरा जला दिया था. उसने यह भी कबूल किया कि उसने हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के तरीकों के लिए इंटरनेट पर सर्च किया था. यहां चर्चा कर दें कि अबतक पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों से महिला के शव के 13 टुकड़े बरामद कर लिये हैं.

मौत की सजा दी जाए आफताब को

श्रद्धा के पिता विकास वॉकर ने कहा है कि मुझे लग रहा है कि मुझे न्याय मिलने वाला है. यदि उसने अपराध किया है, तो उसे फांसी दी जानी चाहिए. मैं तब तक चैन से नहीं बैठने वाला हूं जब तक आफताब को मौत की सजा नहीं दी जाती.

Next Article

Exit mobile version