‘श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के बाद उसका चेहरा आफताब ने जला दिया’, अब ये बात आयी सामने

Shraddha Murder Case : पुलिस की मानें तो, आफताब ने कथित तौर पर श्रद्धा का गला घोंट दिया और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिये. श्रद्धा के शव को उसने दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा था.

By Amitabh Kumar | November 17, 2022 1:57 PM

Shraddha Murder Case : श्रद्धा हत्याकांड में जांच जारी है. मामले में रोज नये खुलासे हो रहे हैं. अब जो ताजा जानकारी सामने आ रही है वो चौंकाने वाली है. दिल्ली पुलिस सूत्र के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने खबर दी है कि आरोपी आफताब ने पुलिस के सामने कबूल किया कि पहचान छिपाने के लिए उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के बाद उसका चेहरा जला दिया था. उसने यह भी कबूल किया कि उसने हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के तरीकों के लिए इंटरनेट पर खोज की थी.

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस शव के टुकड़ों को फेंकने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का ‘नार्को टेस्ट’ कराना चाहती है. इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को अभी कोर्ट से अनुमति नहीं मिली है. अबतक पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों से महिला के शव के 13 टुकड़े बरामद किर लिये हैं, जिन्हें डीएनए जांच के लिए भेजा जाएगा.


श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या

पुलिस के अनुसार श्रद्धा वालकर महाराष्ट्र की रहने वाली थी और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आफताब अमीन पूनावाला के साथ रह रही थी. पुलिस की मानें तो, आफताब ने कथित तौर पर श्रद्धा का गला घोंट दिया और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिये. श्रद्धा के शव को उसने दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा था. इसके बाद आफताब ने कई दिनों तक विभिन्न हिस्सों में शव के टुकड़े को फेंका.

Also Read: Shraddha Murder Case: जिस डेटिंग ऐप पर पहली बार श्रद्धा से मिला आफताब, उसके बारे में कितना जानते हैं आप?
आफताब को मौत की सजा दी जाए

इधर न्यूज एजेंसी ANI से श्रद्धा के पिता विकास वॉकर ने कहा कि दिल्ली पुलिस को आभास हो गया था कि आफताब कभी झूठ बोलता है और कभी सच कहता दिखता है, इसलिए उन्होंने नार्को टेस्ट के लिए आवेदन किया है. श्रद्धा के पिता ने आगे कहा कि मुझे लग रहा है कि मुझे न्याय मिलने वाला है. यदि उसने अपराध किया है, तो उसे फांसी दी जानी चाहिए. मैं तब तक चैन से नहीं बैठने वाला हूं जब तक आफताब को मौत की सजा नहीं दी जाती.

श्रद्धा के पिता ने कहा कि मुझे हमेशा लगा कि वह झूठ बोल रहा है, मैंने मुंबई और दिल्ली पुलिस से कहा था. आफताब शातिर दिमाग का है. वो पिछले 5-6 महीने में सबूत मिटा चुका है. ऐसे में पुलिस को सच्चाई सामने लाने में थोड़ी दिक्कत होगी.

Next Article

Exit mobile version