MCD और गुजरात में कौन जीत रहा है ? श्रद्धा के 35 टुकड़े करने वाला आफताब जेल में जानना चाह रहा है ये

श्रद्धा हत्याकांड मामले की जांच जारी है और कई तरह की बातें इससे जुड़ी सामने आ रही है. लेकिन इस बीच जो बड़ा सवाल उठ रहा है, वो ये है कि क्या आरोपी आफताब को राजनीति में रुचि है. जानें क्या है पूरा मामला

By Amitabh Kumar | December 6, 2022 7:54 AM

श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब को क्या राजनीति में रुचि है. ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि वह गुजरात और एमसीडी में हुए चुनाव के बारे में जानना चाहता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तिहाड़ जेल में बंद आफताब ने गुजरात विधानसभा और एमसीडी चुनावों में रुचि दिखायी और सेल के बाहर तैनात सुरक्षा गार्डों से इस संबंध में जानकारी मांगी.

मीडिया में जो खबरें चल रहीं हैं, उसके अनुसार श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब सुरक्षाकर्मियों से चुनाव को लेकर चर्चा करता है. वह चुनाव के बारे में पुलिस अधिकारियों से भी सवाल करता है. इस बात को वह जानता है कि वह जेल में हत्याकांड को लेकर बंद है इसके बावजूद वो नॉर्मल लाइफ जी रहा है. वह चर्चा करता रहता है कि इस बार चुनाव के बाद गुजरात और एमसीडी में किसकी सरकार बन रही है और कौन जीत रहा है.

Also Read: Shraddha Murder Case: श्रद्धा का सिर जंगली इलाकों में फेंका, मोबाइल फोन समुद्र में, आफताब का कबूलनामा
आरी को दफ्तर के पास झाड़ियों में फेंका

आपको बता दें कि श्रद्धा वालकर हत्या मामले की जांच जारी है. आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी ‘पॉलीग्राफ’ व ‘नार्को’ जांच और पुलिस पूछताछ के दौरान समान जवाब दिये. इस संबंध में पुलिस सूत्रों ने पिछले दिनों बताया था कि, नार्को जांच के दौरान, पूनावाला ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने श्रद्धा वालकर के शव के टुकड़े करने के लिए एक छुरे का भी इस्तेमाल किया था और उसने आरी को गुड़गांव में अपने दफ्तर के पास झाड़ियों में कहीं फेंक दिया था. सूत्रों ने कहा कि पूनावाला ने बताया कि उसने श्रद्धा का सिर महरौली के जंगली इलाकों में और मोबाइल फोन मुंबई में समुद्र में फेंक दिया. 14 दिन की पुलिस हिरासत के दौरान पूनावाला का बयान उसकी ‘पॉलीग्राफ’ व ‘नार्को’ जांच के दौरान पूछे गये सवालों के जवाब के समान है.

गला दबाकर हत्या

यहां चर्चा कर दें कि आफताब ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर (27) की मई में कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी थी. हत्याक करने के बाद उसके शव के 35 टुकड़े कर दिये थे और उन्हें करीब तीन सप्ताह तक दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने घर में 300 लीटर के फ्रिज में रखा था. यही नहीं आरोपी आफताब ने शरीर के अंग को कई दिनों तक शहर के अलग-अलग हिस्सों में फेंका था.

Next Article

Exit mobile version