School Holiday : दिवाली और छठ की छुट्टी कब रहेंगी स्कूलों में? जान लें यहां

School Holiday : देशभर में दिवाली 2025 की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकीं हैं. इसी बीच अभिभावकों और छात्रों के मन में सबसे बड़ा सवाल है कि दिवाली पर स्कूल और कॉलेज कितने दिन बंद रहेंगे? तो आइए हम आपको इस संबंध में जानकारी देते हैं.

By Amitabh Kumar | October 5, 2025 8:15 PM

School Holiday : अक्टूबर का महीना चल रहा है. दशहरा का त्योहार खत्म हो गया है. अब लोग दिवाली की तैयारी में जुट गए हैं. देशभर में लोग उत्साह और उमंग के साथ त्योहारों की तैयारी कर रहे हैं. बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है और घरों में सजावट की शुरुआत हो चुकी है. इस बीच, अभिभावकों और छात्रों के बीच यह सवाल सबसे अहम बना हुआ है कि दिवाली के अवसर पर स्कूल और कॉलेज कितने दिनों तक बंद रहेंगे? छुट्टियां कब से कब तक रहेंगी? तो आइए जानते हें आपके मन में उठ रहे सवाल के जवाब के बारे में.

बिहार में दिवाली की छुट्टी कब है (Diwali 2025 Holidays in Bihar)

बिहार सरकार आमतौर पर धनतेरस से लेकर छठ पूजा तक लंबी छुट्टियां देती है, जो करीब 6 से 7 दिनों की होती हैं. इस साल ये छुट्टियां 18 अक्टूबर शनिवार से शुरू होकर 23 अक्टूबर तक चल सकती हैं. इसके बाद 27 और 28 अक्टूबर को छठ पर्व मनाया जाएगा, जो बिहार में सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है.

यूपी में दिवाली की छुट्टी कब है (School Holidays in UP)

उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में दशहरा की छुट्टियां 1 और 2 अक्टूबर को दी गईं थीं. इसके बाद दिवाली के अवसर पर 21 से 23 अक्टूबर तक स्कूलों में अवकाश रहने वाला है.

राजस्थान में कब रहेंगी छुट्टियां (School Holidays in Rajasthan)

राजस्थान में दिवाली, भाई दूज और गोवर्धन पूजा के अवसर पर छुट्टियां दी जाएंगी.

दिवाली 2025 कब है? (When will Diwali 2025 be celebrated?)

इस साल दिवाली मंगलवार, 21 अक्टूबर 2025 को मनाई जाएगी. देश के विभिन्न राज्यों में शैक्षणिक संस्थानों ने इस अवधि के आसपास छुट्टियों की घोषणा कर दी है या जल्द करने की संभावना है. कुछ राज्यों के शिक्षा विभागों ने पहले ही अपने अस्थायी अवकाश कैलेंडर जारी कर दिए हैं, जबकि कुछ राज्य दिवाली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए अपने छुट्टी कैलेंडर में संशोधन कर सकते हैं.