चीन छोड़ नोएडा में Samsung करेगा 4 हजार करोड़ का निवेश, हजारों लोगों को मिलेगा जॉब

Uttar Pradesh News : दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग (Samsung) ने यूपी में 4825 करोड़ रुपए का निवेश करने का फैसला किया है. यूपी सरकार ने जानकारी दी कि कंपनी चीन से उत्तर प्रदेश में अपने मोबाइल और आईटी डिस्प्ले उत्पादन इकाई को स्थानांतरित करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2020 1:30 PM

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. निवेश को लुभाने के लिए योगी सरकार कई कदम उठाए हैं. दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग (Samsung) ने यूपी में 4825 करोड़ रुपए का निवेश करने का फैसला किया है. यूपी सरकार ने जानकारी दी कि कंपनी चीन से उत्तर प्रदेश में अपने मोबाइल और आईटी डिस्प्ले उत्पादन इकाई को स्थानांतरित करेगी. देश इस तरह की इकाई बनाने वाला दुनिया का तीसरा देश बन जाएगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार ने शुक्रवार को सैमसंग डिस्प्ले नोएडा प्राइवेट लिमिटेड को विशेष प्रोत्साहन देने की मंजूरी दे दी. नोएडा में इस यूनिट से अप्रत्यक्ष रोजगार के अलावा 510 लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार उत्पन्न होने की उम्मीद है. बता दें कि कंपनी की नोएडा में पहले से ही एक मोबाइल विनिर्माण इकाई है. इसका उद्घाटन 2018 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था. सैमसंग अपने कुल डिस्प्ले उत्पादों का 70 प्रतिशत दक्षिण कोरिया, वियतनाम और चीन में करता है, जिसमें टेलीविजन सेट, मोबाइल, घड़ी और टैबलेट शामिल हैं.

Also Read: Prabhat Khabar EXCLUSIVE : शातिर ठगों ने RBI का एटीएम कार्ड ही लॉन्च कर दिया, 16 लाख की ठगी के बाद खुलासा

सैमसंग को ‘यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग पॉलिसी 2017’ (Uttar Pradesh Electronics Manufacturing Policy-2017) के तहत सरकार 5 साल में कंपनी को भूमि हस्तांतरण (Land Transafer) पर स्टाम्प ड्यूटी में छूट मिलेगी और सरकार करीब 250 करोड़ रुपए की छूट देगी.वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी 12 दिसंबर को गाजियाबाद दौरे पर आ रहे हैं, जहां से वह कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

Next Article

Exit mobile version