Watch Video : कर्नाटक में उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को काशी से आशीर्वाद देने पहुंचे साधु

Watch Video : कर्नाटक में उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के घर साधु के पहुंचने का वीडियो सामने आया है. देखें मुलाकात के बाद साधु ने क्या कहा.

By Amitabh Kumar | November 24, 2025 10:52 AM

Watch Video : कर्नाटक में उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के घर साधु पहुंचे और उन्हें आशीर्वाद दिया. वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. एक्स पर जारी वीडियो बेंगलुरु के सदाशिवनगर स्थित उनके आवास का है. मुलाकात के बाद साधु ने कहा कि बाबा का आशीर्वाद सभी के साथ है. यहां हम काशी से आए हैं. जब उनसे पूछा गया कि आपने क्या आशीर्वाद दिया. तो साधु ने कहा कि हम संतों का क्या है. हम सभी को आशीर्वाद देते हैं. वे अच्छे से रहें. बड़े आदमी बनें. परिवार अच्छे से रहे. देखें वीडियो में क्या बोल रहे हैं साधु.