Rajya Sabha Election Results: जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 3 सीट पर किया कब्जा, चौथी पर बीजेपी की जीत

Rajya Sabha Election Results: सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की 3 सीट जीत ली हैं, जबकि चौथी और अंतिम सीट बीजेपी के खाते में गयी है.

By ArbindKumar Mishra | October 24, 2025 7:46 PM

Rajya Sabha Election Results: सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बताया, चौधरी मोहम्मद रमजान को पहली सीट पर और सज्जाद किचलू को दूसरी सीट पर विजेता घोषित किया गया. नेशनल कॉन्फ्रेंस के कोषाध्यक्ष जी एस ओबेरॉय, जिन्हें शम्मी ओबेरॉय के नाम से भी जाना जाता है, को तीसरी सीट पर विजेता घोषित किया गया.

चौथी सीट पर बीजेपी को मिली जीत

बीजेपी नेता सतपाल शर्मा ने नेशनल कांफ्रेंस के इमरान नबी डार को हराकर राज्यसभा की चौथी सीट जीती. भाजपा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. सतपाल शर्मा ने 32 वोट हासिल कर जीते, जबकि एनसी के इमरान को 22 वोट मिले. बीजेपी के अल्ताफ ठाकुर ने कहा, “यह एक शानदार जीत है. मैं पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं. सतपाल शर्मा की जीत विकास की जीत है. यह उन ताकतों की हार है जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में क्षेत्रीय विभाजन को बढ़ावा देने की कोशिश की थी.”