Rajya Sabha Election Results: जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 3 सीट पर किया कब्जा, चौथी पर बीजेपी की जीत
Rajya Sabha Election Results: सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की 3 सीट जीत ली हैं, जबकि चौथी और अंतिम सीट बीजेपी के खाते में गयी है.
Rajya Sabha Election Results: सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बताया, चौधरी मोहम्मद रमजान को पहली सीट पर और सज्जाद किचलू को दूसरी सीट पर विजेता घोषित किया गया. नेशनल कॉन्फ्रेंस के कोषाध्यक्ष जी एस ओबेरॉय, जिन्हें शम्मी ओबेरॉय के नाम से भी जाना जाता है, को तीसरी सीट पर विजेता घोषित किया गया.
#WATCH | Srinagar, J&K: BJP's Altaf Thakur says, "This is a terrific victory. I want to congratulate the party cadre. Sat Sharma's victory is a victory of development. It is a loss of the powers who tried to promote regional divide in J&K…" https://t.co/0vxJcfGaIY pic.twitter.com/JCAtJhv2j2
— ANI (@ANI) October 24, 2025
चौथी सीट पर बीजेपी को मिली जीत
बीजेपी नेता सतपाल शर्मा ने नेशनल कांफ्रेंस के इमरान नबी डार को हराकर राज्यसभा की चौथी सीट जीती. भाजपा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. सतपाल शर्मा ने 32 वोट हासिल कर जीते, जबकि एनसी के इमरान को 22 वोट मिले. बीजेपी के अल्ताफ ठाकुर ने कहा, “यह एक शानदार जीत है. मैं पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं. सतपाल शर्मा की जीत विकास की जीत है. यह उन ताकतों की हार है जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में क्षेत्रीय विभाजन को बढ़ावा देने की कोशिश की थी.”
