Watch Video : फूलों से वाराणसी में पीएम मोदी का स्वागत, महिलाओं ने लगाए प्रधानमंत्री जिंदाबाद के नारे

Watch Video : प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने वाराणसी में रोड शो किया. यहां वे मॉरिशस के पीएम से मुलाकात करने वाले हैं. वाराणसी में पीएम ने रोड शो किया जिसका वीडियो सामने आया है. देखें वीडियो यहां.

By Amitabh Kumar | September 11, 2025 11:56 AM

Watch Video : मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिये प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी वाराणसी पहुंचे. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी ने रोड शो किया. उनके संसदीय क्षेत्र के लोगों ने  उनका जोरदार स्वागत किया. इसका वीडियो डीडी न्यूज ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है. देखें वीडियो. 

हवाई अड्डे से होटल ताजमहल के रास्ते पर सड़क किनारे खड़े लोगों ने प्रधानमंत्री के काफिले पर फूल बरसायें. कई महिला कार्यकर्ताओं को ‘‘प्रधानमंत्री जिंदाबाद’’ के नारे लगाते भी देखा गया. प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में वाराणसी की सड़कों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पोस्टर लगाए.

यह भी पढ़ें : India US Relation : भारत और अमेरिका अच्छे दोस्त, डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच होगी बात

इन मुद्दों पर हो सकती है भारत और मॉरीशस के बीच बात

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डॉ. रामगुलाम द्विपक्षीय सहयोग से जुड़े अहम मुद्दों पर बातचीत करेंगे. इसमें विकास साझेदारी और कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. दोनों नेता स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के अवसर तलाशेंगे. इसके अलावा नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल सार्वजनिक ढांचा और समुद्री अर्थव्यवस्था जैसे उभरते क्षेत्रों पर भी चर्चा होगी, ताकि साझेदारी को और मजबूत बनाया जा सके.

गंगा आरती में शामिल होंगे प्रधानमंत्री डॉ. रामगुलाम

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. रामगुलाम बुधवार को वाराणसी पहुंचे, जहां उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने उनका स्वागत किया. यह दौरा उनकी 9 से 16 सितंबर तक की भारत यात्रा का हिस्सा है. कार्यक्रम के तहत वे गुरुवार शाम गंगा आरती में शामिल होंगे और शुक्रवार सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे.