PM Modi Tips to MP : जनता के मन में सीधे उतरने का मंत्र पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों को दिया

PM Modi Tips to MP : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सांसदों के लिए आयोजित कार्यशाला में जीएसटी सुधारों की सराहना की और इस पर एक प्रस्ताव भी पास किया. उन्होंने सांसदों से कहा कि वे अपने क्षेत्र में लोगों की समस्याएं समझने के लिए टिफिन मीटिंग का आयोजन करें. जानें पीएम मोदी ने और क्या कहा?

By Amitabh Kumar | September 8, 2025 6:40 AM

PM Modi Tips to MP : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बीजेपी सांसदों के लिए आयोजित वर्कशॉप में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने जीएसटी सुधारों की तारीफ की और इस पर एक प्रस्ताव भी पास किया गया. अब पार्टी देशभर में जीएसटी के फायदों को लोगों तक पहुंचाएगी. इसके लिए अभियान चलाए जाएंगे. पीएम मोदी ने कार्यशाला के पहले दिन सांसदों के साथ समय बिताया और कई सत्रों में भाग लेकर महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.

टिफिन मीटिंग के माध्यम से जनता से करें संवाद : पीएम मोदी

सूत्रों के मुताबिक, संसद भवन में हुई बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि वे अपने संसदीय क्षेत्र की हर विधानसभा में महीने में एक बार टिफिन मीटिंग जरूर करें. जनता से जुड़ें और उनके साथ वक्त बिताएं. इसका उद्देश्य लोगों से सीधे मिलकर उनकी समस्याएं सुनना और उनका समाधान करना है. उन्होंने यह भी कहा कि संसदीय समिति की बैठक से पहले और बाद में संबंधित मंत्री के अलावा अधिकारियों से मिलकर विषयों की बेहतर जानकारी लें. साथ ही, पीएम मोदी ने सांसदों को अधिकारियों से हमेशा सम्मानपूर्वक व्यवहार करने की सलाह दी.

स्वच्छता अभियान पर पीएम मोदी का विशेष जोर

वर्कशॉप के दौरान स्वच्छता अभियान पर पीएम मोदी विशेष जोर देते नजर आए. पीएम मोदी ने सिंगापुर का उदाहरण देते हुए कहा कि हमें नए और इनोवेटिव तरीके अपनाने होंगे, तभी हम आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि सफाई केवल पैसों से नहीं, बल्कि सामूहिक प्रयासों से ही संभव हो सकता है. इसके साथ ही, पीएम मोदी ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की समस्याओं को अलग-अलग समझने और उनके अनुसार समाधान खोजने की जरूरत पर भी जोर दिया.

यह भी पढ़ें : PM Modi Simplicity: पीएम मोदी ने बीजेपी बैठक में दिखाई सादगी, आखिरी कतार में नजर आए

बीजेपी के सहयोगी दलों के सांसद भी बैठक में शामिल होंगे

बीजेपी की कार्यशाला पार्टी के देशव्यापी जनसंपर्क अभियान से पहले आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य जीएसटी के फायदों के बारे में लोगों को जागरूक करना है. मोदी कई घंटों तक सांसदों के बीच ही रहे और “सांसद कार्यशाला” के पहले दिन विभिन्न सत्र में शामिल हुए. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने अलग-अलग समूहों में बांटे गए सांसदों की बैठकों में भाग लेते हुए सुझाव दिए और अपने विचार साझा किए. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि बीजेपी के सहयोगी दलों के सांसद भी सोमवार को होने वाली बैठक में शामिल होंगे और मोदी गठबंधन के सदस्यों को संबोधित करेंगे. एनडीए में शामिल दलों के सांसद नौ सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारी के संबंध में भी चर्चा कर सकते हैं.