PM Modi Simplicity: पीएम मोदी ने बीजेपी बैठक में दिखाई सादगी, आखिरी कतार में नजर आए

PM Modi Simplicity: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न केवल अपने ओजस्वी भाषणों के लिए मशहूर हैं, बल्कि उनकी फिटनेस और अनोखे पहनावे ने भी जनता का दिल जीता है. उनका हर अंदाज, हर स्टाइल ट्रेंड बन जाता है, खासकर नई पीढ़ी के बीच. इन दिनों सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर खूब सुर्खियां बटोर रही है, जिसमें उनकी सादगी और सहजता साफ झलकती है. यह तस्वीर बीजेपी सांसदों की बैठक के दौरान की है, जहां पीएम मोदी का बेबाक और सौम्य रूप देख हर कोई उनका दीवाना हो रहा है.

By ArbindKumar Mishra | September 7, 2025 3:13 PM

PM Modi Simplicity: दिल्ली में संसद परिसर में बीजेपी सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला का आगाज हो चुका है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी ने सबका ध्यान खींचा. लेकिन इस बार पीएम मोदी ने कुछ ऐसा किया, जो सोशल मीडिया से लेकर हर चर्चा में छाया हुआ है. दरअसल, हमेशा सुर्खियों में रहने वाले पीएम मोदी इस बार स्टेज पर नहीं, बल्कि सांसदों की सबसे आखिरी कतार में, सबसे किनारे की सीट पर सादगी के साथ बैठे दिखे. उनकी यह विनम्रता और सहजता हर किसी को हैरान और प्रभावित कर रही है.

महिला सांसद के मोबाइल कैमरे में कैद की तस्वीर

बीजेपी सांसदों की बैठक में उस वक्त सब हैरान रह गए, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो हमेशा स्टेज पर नजर आते हैं, वहां की शोभा छोड़कर चुपके से सबसे आखिरी कतार में, आम सांसदों की तरह जा बैठे. सभा में मौजूद हर शख्स एक पल को स्तब्ध रह गया, लेकिन पीएम मोदी ने अपनी सादगी से सबका दिल जीत लिया. उन्होंने अपनी मर्जी से आखिरी कतार चुनी, और इस अनोखे पल को एक महिला सांसद ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. वह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है, जहां पीएम की विनम्रता की हर कोई तारीफ कर रहा है.

ये भी पढ़ें: भारत को इग्नोर करना अमेरिका को पड़ने लगा भारी, ट्रंप की नरमी पर आई एक्सपर्ट की राय

पीएम मोदी की सादगी देख तारीफ कर रहे यूजर

बीजेपी सांसदों की बैठक में आखिरी कतार पर बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को देखकर सोशल मीडिया यूजर जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- “प्रधानमंत्री मोदी की सादगी ही है जिसकी वजह से करोड़ों भारतीय उन पर भरोसा करते हैं.” एक अन्य ने लिखा- “मोदी जी कितनी बार दिल जीतेंगे.”

जीएसटी सुधारों के लिए पीएम मोदी हो सकते हैं सम्मानित

बीजेपी सांसदों की बैठक में जीएसटी सुधारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किए जाने की उम्मीद है. भाजपा की कार्यशाला में कई सत्र होंगे, जिनमें पार्टी के इतिहास और विकास के साथ-साथ सांसदों के लिए कार्यकुशलता बढ़ाने के पाठ भी शामिल होंगे.