‘देश की अमृत यात्रा का नेतृत्व हमारे युवा ही कर रहे हैं’, कौशल और शिक्षा पर बजट वेबिनार में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने 'कौशल और शिक्षा के माध्यम से युवा शक्ति का उपयोग' विषय पर बजट के बाद के वेबिनार को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने बजट मे युवाओं को अहमियत देने की बात कही. पीएम मोदी ने कहा कि, अमृत यात्रा का नेतृत्व हमारे युवा ही कर रहे हैं इसलिए इस बजट में युवाओं को अहमियत दी गई.

By Abhishek Anand | February 25, 2023 11:22 AM

पीएम मोदी ने ‘कौशल और शिक्षा के माध्यम से युवा शक्ति का उपयोग’ विषय पर बजट के बाद के वेबिनार को संबोधित किया. यह केंद्रीय बजट में घोषित पहलों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए विचारों और सुझावों की तलाश के लिए सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे 12 पोस्ट-बजट वेबिनार की श्रृंखला का हिस्सा था. इससे पूर्व पीएम मोदी ने हरित ऊर्जा और कृषि तथा सहकारिता पर दो वेबिनारों को संबोधित किया है.

बजट में युवाओं को अहमियत दी गई- पीएम मोदी 

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, देश की अमृत यात्रा का नेतृत्व हमारे युवा ही कर रहे हैं इसलिए इस बजट में युवाओं को अहमियत दी गई है. हमारी शिक्षा प्रणाली व्यावहारिक और उद्योग उन्मुख हो. ये बजट इसकी नींव मजबूत कर रहा.


‘नई शिक्षा नीति में शिक्षा और कौशल दोनों पर फोकस’

पीएम मोदी ने कहा कि, वर्षों से हमारा शिक्षा क्षेत्र कठोरता का शिकार रहा है. हमने इसे बदलने का प्रयास किया है. हमने युवाओं की शिक्षा और कौशलता को युवाओं की योग्यता और आने वाली मांग के मुताबिक नई दिशा दी. नई शिक्षा नीति में भी शिक्षा और कौशल दोनों पर समान जोर दिया गया है.

‘ये बजट द्योगोन्मुख शिक्षा प्रणाली पर केंद्रित’

साथ ही पीएम ने कहा, नई तकनीक नए जमाने की कक्षाओं के निर्माण में मदद कर रही है. यह बजट एक व्यावहारिक और उद्योगोन्मुख शिक्षा प्रणाली पर केंद्रित है और इसकी नींव रखता

Next Article

Exit mobile version