PM Modi: अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी, 4-जी स्टैक का अनावरण, पीएम मोदी कल ओडिशा को देंगे कई सौगात
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे ओडिशा को कई सौगात देने वाले हैं. पीएम मोदी अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे, फिर 1700 करोड़ रुपये के रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और बीएसएनएल के स्वदेशी 4G स्टैक का भी शुभारंभ करेंगे.
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को ओडिशा की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वो अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे, साथ ही 1,700 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं और बीएसएनएल के स्वदेशी 4-जी स्टैक का अनावरण भी करेंगे. झारसुगुड़ा से वह आठ आईआईटी के विस्तार की घोषणा करेंगे, ब्रह्मपुर में एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के साथ-साथ संबलपुर में VIMSAR (वीआईएमएसएआर) अस्पताल को सुपर-स्पेशलिटी का दर्जा देंगे. इसके अलावा पीएम मोदी राष्ट्रीय कौशल विकास कार्यक्रम की भी शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी अंत्योदय योजना के तहत 50,000 लाभार्थियों को सहायता भी प्रदान करेंगे.
पीएम मोदी का छठा दौरा
ओडिशा में बीजेपी की सरकार बनने के बाद यह पीएम मोदी का छठा ओडिशा दौरा होगा. पीएम मोदी की जनसभा के लिए पहले गंजाम जिले के ब्रह्मपुर में स्थान तय किया गया था, लेकिन शनिवार को दक्षिण ओडिशा में भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण बाद में इसे बदलकर झारसुगुड़ा कर दिया गया. हालांकि शुक्रवार को आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि झारसुगुड़ा में भी तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है. इस बीच एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि मौसम की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी की गई है.
पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि शनिवार को प्रधानमंत्री का दौरा इस मायने में अनोखा होगा कि उन्होंने एक साल से भी कम समय में किसी अन्य राज्य का इतनी बार दौरा नहीं किया है. उन्होंने कहा ‘‘यह पीएम मोदी के पूर्वोदय मिशन के तहत ओडिशा के प्रति उनके प्रेम और राज्य के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.’’ शनिवार को पीएम मोदी झारसुगुड़ा में वीर सुरेंद्र साय हवाई अड्डे के पास अमलीपाली मैदान में ‘नमो युवा समागम’ को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रदेश के सीएम ने मोहन माझी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल समृद्ध ओडिशा और विकसित भारत के विजन को आगे बढ़ाने के लिए ओडिशा आ रहे हैं. आइए, हम सब मिलकर इस कार्यक्रम में भाग लें और ओडिशा के विकास पथ को आगे बढ़ाएं.’’ बता दें, तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन के 11 बजकर 25 मिनट पर सभा स्थल पर पहुंचेंगे और दोपहर करीब 12.45 बजे ओडिशा से प्रस्थान करेंगे.
