PM Modi On GST: पीएम मोदी ने GST Reforms को दिवाली का डबल धमाका बताया, ‘मातृशक्ति’ से जोड़ा

PM Modi On GST: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि जीएसटी कर ढांचे में किए गए व्यापक सुधार राष्ट्र को समर्थन और वृद्धि का डबल डोज है. मोदी ने कहा- यह 21वीं सदी में भारत की प्रगति को समर्थन देने के लिए अगली पीढ़ी के लिए सुधार किए गए हैं. पीएम मोदी ने सीएसटी सुधार को मातृशक्ति से जोड़ा है.

By ArbindKumar Mishra | September 4, 2025 8:49 PM

PM Modi On GST: प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेताओं के साथ संवाद के दौरान कहा कि इन कर सुधारों से भारत की सशक्त अर्थव्यवस्था में पांच नए रत्न (पंच रत्न) जुड़ गए हैं. उन्होंने कहा कि जीएसटी प्रणाली अब पहले से कहीं अधिक सरल हो गई है और नई कर दरें नवरात्रि के पहले दिन से लागू हो जाएंगी. उन्होंने कहा, “मैंने इस बार 15 अगस्त को लाल किले से कहा था कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अगली पीढ़ी के सुधार जरूरी हैं। मैंने देशवासियों से वादा किया था कि दिवाली और छठ पूजा से पहले खुशियों की दोहरी खुशी मिलेगी.”

पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी साधा निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान घरेलू उपभोग वाली बुनियादी वस्तुओं पर भारी कर लगाया जाता था. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने आम आदमी की सहूलियत के लिए उन खामियों को दूर करने की कोशिश की है.

जीएसटी स्लैब को 4 से घटाकर दो किया गया

जीएसटी परिषद की बुधवार को हुई बैठक में माल एवं सेवा कर (GST) के स्लैब को 4 से घटाकर 2 स्लैब किया गया. दैनिक उपभोग वाली अधिकांश वस्तुओं को 5 प्रतिशत के स्लैब में लाया गया. जीएसटी परिषद ने अब सिर्फ 5 और 18 प्रतिशत की दो कर दरें ही रखने का फैसला किया है. जबकि विलासिता एवं अहितकर उत्पादों को 40 प्रतिशत के विशेष कर दायरे में रखा गया है. सीएसटी सुधार के बाद कई सामानों की कीमत कम हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर! जीएसटी स्लैब में बदलाव के बाद क्या-क्या हुआ सस्ता? देखें पूरी लिस्ट