खुशखबरी: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जल्द हो सकती है गिरावट, जानिए आज का भाव

केंद्र सरकार की तरफ से उत्पाद शुल्क में कमी होने के बाद भी देश के कई राज्यों में पेट्रोल(Petrol and diesel prices) की कीमत शतक लगा रही है. इस बीच खुशखबरी ये है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के संकेत मिल रहे हैं जिसका असर आने वाले दिनों में भारत में देखने को मिलेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2021 8:04 AM

पेट्रोल-डीजल(Petrol and diesel prices) की बढ़ी हुई कीमतों का असर सीधे आम आदमी के जेब पर पड़ता है. इससे महंगाई पर भी असर पड़ती है. केंद्र की तरफ से उत्पाद शुल्क घटाने के बावजूद देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. कुछ राज्यों ने वैट में भी कटौती की है इसके बावजूद देश के कई राज्यों में कीमतें 100 के पार ही चल रही है. हालांकि पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क घटने के बाद से पिछले 26 दिनों से कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. वहीं, आज की बात करें तो आज भी सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं, इस बीच अच्छी खबर ये है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट होने के संकेत मिले हैं. जिससे आने वाले दिनों में कीमतों में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

महानगरों में क्या आज पेट्रोल-डीजल की कीमत(Petrol and diesel prices)

पिछले सप्ताह दिल्ली सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 8.56 रुपए की कटौती की थी. हालांकि डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं. देश के महानगरों की बात करें तो..

  • दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपए हैं जबकि डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर है.

  • मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपए हैं जबकि डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर है.

  • कोलकाता में आज पेट्रोल की कीमत 104.67 रुपए हैं जबकि डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर है.

  • चेन्नई में आज पेट्रोल की कीमत 101.40 रुपए हैं जबकि डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में गिरावट के संकेत

वहीं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के संकेत मिल रहे हैं. जिससे आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी आ सकती है. नवंबर में वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतें करीब 80 से 82 डॉलर प्रति बैरल में रहीं जिसमें पिछले शुक्रवार को करीब 4 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट हुई है. अगर ऐसे ही कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट हुई तो आने वाले समय में पेट्रोल-डीजल की कीमतों(Petrol and diesel prices) में कटौती हो सकती है.

राजस्थान, महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में 100 के पार पेट्रोल

आपको बता दें कि देश के कई राज्यों ने पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाए हैं जिसके बावजूद पेट्रोल की कीमत 100 के पार चल रही है. पेट्रोल की कीमत मुंबई में सबसे ज्यादा है. वहीं, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और लद्दाख वो राज्य है जहां पेट्रोल के कीमत अब भी शतक लगा रहे हैं.

Also Read: ओमिक्रोन की चिंताओं के बीच रेपो रेट में बदलाव के आसार नहीं, रिजर्व बैंक की एमपीसी बैठक आज से होगी शुरू

SMS के जरिए जानिए पेट्रोल-डीजल की कीमत

आप एसएमएस के जरिए भी पेट्रोल डीजल की कीमत जान सकते हैं. सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल के वेबसाइट में इसकी जानकारी दी गई है. इसके लिए आपको RSP और अपने शहर का कोड नंबर लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा. आपको बता दें कि हर शहर का अपना अपना कोड होता है जो आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगा.

Next Article

Exit mobile version