Rajasthan Paper Leak Case: बस भरकर जा रहे थे परीक्षा देने, सभी के पास पहले से था पेपर, परीक्षा हुई रद्द

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित की जा रही वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा के ग्रुप सी का सामान्य ज्ञान का प्रश्नपत्र लीक होने से शनिवार को एक बार फिर युवाओं के सपने टूट गए.

By Bimla Kumari | December 24, 2022 12:37 PM

राजस्थान में पेपर लीक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. राज्य में सख्त कानून बनने के बाद भी एक के बाद एक पेपर लीक का खुलासा हो रहा है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित की जा रही वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा के ग्रुप सी का सामान्य ज्ञान का प्रश्नपत्र लीक होने से शनिवार को एक बार फिर युवाओं के सपने टूट गए. पेपर लीक की सूचना मिलने के बाद परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले आयोग के अध्यक्ष संजय कुमार श्रोत्रिय ने भी प्रश्नपत्र रद्द करने की घोषणा कर दी है.

आयोग के अध्यक्ष संजय कुमार श्रोत्रिय ने बताया कि उदयपुर के बकरिया क्षेत्र में बस में सवार अभ्यर्थियों से सामान्य ज्ञान के प्रश्नपत्र के बारे में जानकारी मिली थी. हालांकि एसओजी द्वारा स्टॉप वाइज बस की चेकिंग की जा रही है. श्रोत्रिय ने स्वीकार किया कि गलती हुई है, ऐसे में सामान्य ज्ञान का प्रश्नपत्र फिलहाल रद्द कर दिया गया है. इस चूक की वजह भी जांच के दायरे में है.


अभ्यर्थियों ने आयोग को जमकर कोसा

परीक्षार्थी आरपीएससी वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा के ग्रुप सी का सामान्य ज्ञान का प्रश्न पत्र देने केंद्र पहुंचे थे, लेकिन वहां जाने पर जब उन्हें प्रश्नपत्र रद्द होने की सूचना मिली तो अभ्यर्थियों का बुरा हाल था. कई अभ्यर्थी केंद्र के बाहर रोते और आयोग को कोसते भी दिखे.

इससे पहले 6 भर्ती परीक्षाएं रद्द

वनरक्षक भर्ती से पहले भी राजस्थान में कई बड़ी परीक्षाओं को पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दिया है. इनमें लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा 2019, जेईएन भर्ती परीक्षा 2020, रीट भर्ती परीक्षा 2021 लेवल टू, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 और बिजली विभाग में टेक्निकल हेल्पर भर्ती परीक्षाएं शामिल था. वनरक्षक और वरिष्ठ अध्यापक भर्ती से पहले गहलोत सरकार के चार साल के कार्यकाल में 6 भर्ती परीक्षाएं रद्द हुई है.

सूचना मिली की पेपर रद्द कर दिया गया

वहीं आनंद शर्मा गर्ल्स स्कूल दौसा के अधीक्षक कमलेश कुमार ने बताया कि हमें अपने केंद्र कोड के साथ जीके प्रश्न पत्र (शिक्षक परीक्षा का) का बॉक्स प्राप्त हुआ. जैसे ही बॉक्स खोला गया, परीक्षा के पेपर में हमारा केंद्र कोड नहीं था. हमने जिला प्रशासन को सूचित किया और बताया गया कि पेपर रद्द कर दिया गया है.


बस में पेपर सॉल्व करते नजर आए अभ्यर्थी

जानकारी के मुताबिक आज यानी शनिवार को 9 बजे जनरल नॉलेज (GK) की परीक्षा थी. पेपर लीक की जानकारी मिलते ही नाकाबंदी कर दी गई. वहीं जालोर से आ रही एक बस में पुलिस चेकिंग की गई तो बस के अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गई. क्योंकि वहां कुछ छात्र बस में ही पेपर सॉल्व कर रहे थे. कईयों के हाथ में परीक्षा से पहले ही लीक पेपर उनके पास से मिली. जिसके बाद इसकी जानकारी तुरंत RPSC को दी गई.

Next Article

Exit mobile version