Odisha Train Accident: पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, देखें घटनास्थल का भयावह वीडियो…

उड़ीसा के बालासोर में हुए भयानक रेल हादसे के बाद पीएम मोदी ने एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई. इस मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह, NDRF के प्रमुख और रेलवे के कई आला अधिकारी मौजूद रहे. हादसे में अबतक 261 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, लगभग 900 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं. मुआवजे की घोषणा की जा चुकी है.

By Abhishek Anand | June 3, 2023 1:11 PM

उड़ीसा के बालासोर में हुए भयानक रेल हादसे के बाद पीएम मोदी ने एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई. इस मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह, NDRF के प्रमुख और रेलवे के कई आला अधिकारी मौजूद रहे. वहीं बैठक के दौरान पीएम मोदी ने मौजूदा हालात की जानकारी ली. आज प्रधानमंत्री स्वयं घटनास्थल पर जाएंगे और हालात का जायजा लेंगे


घटनास्थल का भयावह वीडियो 

इधर घटनास्थल की ताजा तस्वीरें सामने आयीं हैं. ड्रोन से लिए गए इस ताजा वीडियो में घटना की गंभीरता साफ झकल रही है. तीन ट्रेन कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन आपस में यूं उलझ गईं है जिनका कोई सिरा नजर नहीं आ रहा है. लोग अब भी ट्रेन की बोगियों के नीचे दबे हैं जिनको बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.


अबतक 230 से ज्यादा लोगों की मौत, 900 से अधिक घायल 

आपको बताएं, ओडिसा के बालसोर में हुए भयावाह ट्रेन हादसे ने रूह कांपने पर मजबूर का दिया है. ओडिशा के बालासोर में बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई. इस हादसे में अबतक 230 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 900 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं. मुआवजे की घोषणा की जा चुकी है. इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के 12 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी. इसमें से 10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान रेल मंत्रालय ने किया है तो वहीं पीएम मोदी ने 2-2 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की है. राहत-बचाव कार्य जारी है.

Also Read: ओडिशा रेल दुर्घटना: अगर ‘कवच’ होता, तो नहीं होती इतनी बड़ी त्रासदी!