निर्भया मामला : केजरीवाल सरकार ने दोषी की दया याचिका खारिज करने की सिफारिश की

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले के चार दोषियों में से एक पवन गुप्ता द्वारा दायर की गयी दया याचिका को खारिज करने की सिफारिश की है.

By Amitabh Kumar | March 3, 2020 10:04 AM

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले के चार दोषियों में से एक पवन गुप्ता द्वारा दायर की गयी दया याचिका को खारिज करने की सिफारिश की है.

सूत्रों ने कहा कि दिल्ली सरकार ने गृह मंत्रालय से दया याचिका मिलने के कुछ ही मिनटों के बाद यह सिफारिश की. एक सूत्र ने बताया कि दिल्ली सरकार ने पवन गुप्ता की दया याचिका खारिज करने की सिफारिश की है. मामले की फाइल अब उप राज्यपाल अनिल बैजल के पास उनकी अनुशंसा के लिये भेजी जाएगी.

अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि इससे पहले दिन में गृह मंत्रालय को पवन (25) की दया याचिका मिली थी. मंत्रालय यह याचिका राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उनके विचारार्थ और फैसले के लिये भेजेगा. दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को 2012 के इस मामले में चारों दोषियों की फांसी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी थी.

चारों दोषियों को पहले मंगलवार सुबह छह बजे फांसी दी जानी थी.

Next Article

Exit mobile version