IndiaAgainstPropaganda : पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट के खिलाफ उतरे बॉलीवुड स्टार

किसान आंदोलन के समर्थन में पॉप स्टार रिहाना और पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थेनबर्ग के ट्वीट के बाद बॉलीवुड के कई स्टार इसके खिलाफ खड़े हो गये हैं. अभिनेता अक्षय कुमार, अजय देवगन, कंगना रनौत, सुनील शेट्ठी समेत कई स्टार एक साथ आये हैं. इस ट्वीट के साथ #IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda हैशटेग इस्तेमाल कर रहे हैं. पॉप स्टार रिहाना के इस ट्वीट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2021 4:23 PM

किसान आंदोलन के समर्थन में पॉप स्टार रिहाना और पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थेनबर्ग के ट्वीट के बाद बॉलीवुड के कई स्टार इसके खिलाफ खड़े हो गये हैं. अभिनेता अक्षय कुमार, अजय देवगन, कंगना रनौत, सुनील शेट्ठी समेत कई स्टार एक साथ आये हैं. इस ट्वीट के साथ #IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda हैशटेग इस्तेमाल कर रहे हैं. पॉप स्टार रिहाना के इस ट्वीट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने इस संबंध में कहा, ‘सनसनीखेज सोशल मीडिया हैशटैग और कमेंट्स से लुभाने का तरीका, खासकर जब मशहूर हस्तियों और अन्य लोगों द्वारा किया गया हो तो यह न तो सटीक है और न ही जिम्मेदाराना है.

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘इस तरह के मामलों पर टिप्पणी करने से पहले हम आग्रह करते हैं कि तथ्यों का पता लगाया जाए और मुद्दों की उचित समझ की जाए. भारत की संसद ने पूर्ण बहस और चर्चा के बाद कृषि क्षेत्र से संबंधित सुधारवादी कानून पारित किए.

अजय देवगन ने कहा, ‘भारत या भारतीय नीतियों के खिलाफ तैयार क‍िए जा रहे इस झूठे प्रोपगेंडा में मत आइए. ये जरूरी है कि इस समय में हम एक-साथ खड़े रहें.’ वहीं अक्षय कुमार ने व‍िदेश मंत्रालय के बयान को रीट्वीट करते हुए ल‍िखा, ‘क‍िसान हमारे देश का एक बहुत ही अहम भाग हैं.

उनकी समस्‍या को सुलझाने के लिए क‍िए जा रहे प्रयास भी साफ हैं. ऐसे में दूरियां पैदा करने वाली बातों पर ध्‍यान देने के बजाए, एक-दूसरे का साथ देते हुए सुलझाने का समर्थन कीज‍िए.’ सुनील शेट्ठी ने भी लिखा, हमें हमेशा चीजों का व्यापक दृष्टिकोण रखना चाहिए, क्योंकि आधे सच से ज्यादा खतरनाक कुछ भी नहीं है.

कंगना ने ट्वीट किया, ”कोई भी बात इसलिए नहीं कर रहा है क्योंकि ये किसान नहीं, आतंकवादी हैं. जो भारत को बांटना चाहते हैं. ताकि चीन हमारे देश पर कब्जा कर ले और USA जैसी चाइनीज कॉलोनी बना दे. शांति से बैठो बेवकूफ. हम तुम्हारे जैसे मूर्ख नहीं हैं जो अपने देश को बेच दें.”

Next Article

Exit mobile version