National Youth Festival: युवा शक्ति देश की सबसे बड़ी ताकत, बोले पीएम मोदी- भारतीय प्रतिभा से दुनिया चकित

National Youth Festival: राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2023 में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज अमृत काल में हमें अपने कर्तव्यों पर बल देते हुए और समझते हुए देश को आगे बढ़ाना है. इसके लिए युवाओं में स्वामी विवेकानंद से बड़ी प्रेरणा है. पीएम मोदी ने कहा कि युवा शक्ति देश की सबसे बड़ी ताकत है.

By Pritish Sahay | January 12, 2023 6:28 PM

National Youth Festival: कर्नाटक के हुबली में आज यानी गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया. राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर महोतस्व का आयोजन किया गया है. इस साल राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन 12 से 16 जनवरी तक कर्नाटक के हुबली में कर्नाटक सरकार और केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से किया गया है. बता दें, आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है.

वहीं, हुबली में राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2023 में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज अमृत काल में हमें अपने कर्तव्यों पर बल देते हुए और समझते हुए देश को आगे बढ़ाना है. इसके लिए युवाओं में स्वामी विवेकानंद से बड़ी प्रेरणा है. मैं इस अवसर पर उन्हें नमन करता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत के हर हिस्से में हमारे युवाओं की प्रतिभा और क्षमता के एक से बढ़कर एक उदाहरण हैं. आज भी, गणित से लेकर विज्ञान तक जब वैश्विक मंचों पर प्रतियोगिताएं होती हैं, तो भारतीय युवाओं की प्रतिभा दुनिया को चकित करती है.

युवा शक्ति देश की सबसे बड़ी ताकत: पीएम मोदी में महोत्सव में बोलते हुए कहा कि युवा शक्ति भारत की प्रेरक शक्ति है. अगले 25 साल राष्ट्र निर्माण के लिए महत्वपूर्ण हैं. युवा शक्ति के सपने भारत की दिशा तय करते हैं. युवा शक्ति की आकांक्षाएं भारत की मंजिल तय करती हैं. युवा शक्ति का जुनून भारत की शक्ति तय करता है. पीएम मोदी ने कहा कि युवा शक्ति का दोहन करने के लिए हमें अपने विचारों से युवा होना होगा. युवा होना हमारे प्रयासों में गतिशील होना है.

विकसित युवा, विकसित भारत की थीम पर महोत्सव: गौरतलब है कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम सात दिनों तक चलेगा. जिसमें 28 राज्यों और आठ केंद्रशासित प्रदेशों के युवा शिरकत करेंगे. इस दौरान वे अपनी प्रतिभा की झलक भी दिखाएंगे. इस बार का राष्ट्रीय युवा महोत्सव युवा शिखर सम्‍मेलन का भी साक्षी बनेगा, जिसमें जी-20 और वाई-20 आयोजनों से देश और दुनिया को नई दिशा मिलेगी. वहीं, कार्यक्रम में गैर-प्रतिस्पर्धी आयोजनों में योगाथन शामिल होगा, जिसका उद्देश्य योग करने के लिए करीब 10 लाख लोगों को एकत्र करना है.

Also Read: Joshimath Sinking: जोशीमठ में भारी विरोध के बीच होटल पर चला बुलडोजर, एसडीआरएफ की आठ टीमें मौके पर मौजूद

बता दें, राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने से पहले पीएम मोदी ने एक रोड शो भी किया. जिसमें सड़क के दोनों ओर कतारों में खड़े लोगों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम मोदी ने भी लोगों के अभिवादन को हाथ हिलाकर स्वीकार किया. चलती कार के रनिंग बोर्ड पर खड़े होकर मोदी लोगों से रूबरू किया. इस दौरान कई लोगों ने मोदी-मोदी और भारत माता की जय के नारे भी लगाए.
भाषा इनपुट के साथ