Breaking News : पीएम मोदी 21 जुलाई को वर्ल्ड हेरिटेज कमेटी के 46वें सत्र का करेंगे उद्घाटन

Breaking News Live: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.

By Amitabh Kumar | July 20, 2024 10:24 PM

लाइव अपडेट

पीएम मोदी 21 जुलाई को वर्ल्ड हेरिटेज कमेटी के 46वें सत्र का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जुलाई 2024 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री सभा को संबोधित भी करेंगे. यूनेस्को की महानिदेशक ऑड्रे अजोले भी उद्घाटन समारोह में शामिल होंगी. भारत पहली बार विश्व धरोहर समिति की बैठक की मेजबानी कर रहा है. यह बैठक 21 से 31 जुलाई, 2024 तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में होगी.

ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां की पुलिस हिरासत दो दिन और बढ़ी

न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट पुणे ने प्रशिक्षु IAS पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर की पुलिस हिरासत 2 दिन बढ़ा दी.

ईडी ने हरियाणा के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार किया

ईडी ने अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हरियाणा के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार किया.

ईडी ने हरियाणा के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार किया

ईडी ने अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हरियाणा के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार किया.

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुकमा के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में जगरगुंडा एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली. इसके बाद शुक्रवार रात डीआरजी के दल को गश्त पर रवाना किया गया और मुठभेड़ हो गई.

उत्तर प्रदेश में रोपे जाएंगे 36.46 करोड़ पौधे

उत्तर प्रदेश में हरित आवरण बढ़ाने के यूपी सरकार के प्रयासों के तहत आज लगभग 36.46 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य की राजधानी लखनऊ में पौधे लगाएंगे.

हरियाणा के लिए ‘‘केजरीवाल की गारंटी’ आज जारी करेंगी सुनीता केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता हरियाणा के लिए “केजरीवाल की गारंटी” की शुरुआत आज करेंगी. प्रदेश में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं.