मुंबई पुलिस वसूली मामले में नया मोड़, हवाला कारोबारी अल्पेश पटेल गिरफ्तार

भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी परमबीर सिंह फरार चल रहे हैं. उनके आवास के बाहर एक नोटिस चस्पा कर उनसे जबरन वसूली के एक मामले में 12 अक्टूबर को पेश होने को कहा गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2021 10:09 AM

गुजरात से हवाला ऑपरेटर अल्पेश पटेल को गिरफ्तार किया गया है. अल्पेश पटेल को गुजरात के मेहसाणा रेलवे स्टेशन से बीती रात गिरफ्तार किया गया. पटेल ने सिंह की ओर से शिकायतकर्ता बिमल अग्रवाल से कथित तौर पर पैसा वसूल किया था.

भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी परमबीर सिंह फरार चल रहे हैं. उनके आवास के बाहर एक नोटिस चस्पा कर उनसे जबरन वसूली के एक मामले में 12 अक्टूबर को पेश होने को कहा गया था.

महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा था कि ऐसी खबरें हैं कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त ने देश छोड़ दिया है लेकिन कोई पुष्ट जानकारी नहीं है. नोटिस के बावजूद पेश न होने पर अपराध शाखा सिंह के खिलाफ वारंट जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अब इस मामले में अल्पेश पटेल की गिरफ्तारी इस मामले से जुड़े और कई राज खोल सकती है.

होटल कारोबारी और ठेकेदार की शिकायत पर सिंह के साथ बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे, सुमित सिंह उर्फ चिंटू, अल्पेश पटेल, विजय सिंह उर्फ बबलू और रियाज भाटी के खिलाफ गोरेगांव पुलिस स्टेशन में इसी साल 23 जुलाई को एफआईआर दर्ज की गई थी. सिंह के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी हो चुका है.

ये पुलिसकर्मी भी आरोपी

बिल्डर और होटल व्यवसायी बिमल अग्रवाल की शिकायत पर गोरेगांव थाने में मामला दर्ज किया गया था. सिंह के अलावा बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे, सुमित सिंह उर्फ चिंटू, अल्पेश पटेल, विनय सिंह उर्फ बबलू और रियाज भाटी को प्राथमिकी में आरोपी बनाया गया है.