‘मैं देशभक्त हूं या गद्दार इसका फैसला…’ संसद सुरक्षा चूक पर सांसद प्रताप सिम्हा ने दी पहली प्रतिक्रिया

संसद सुरक्षा चूक मामले में पहली बार सांसद प्रताप सिम्हा की प्रतिक्रिया सामने आई है. सिम्हा ने कहा है कि मैं देशभक्त हूं या गद्दार इसका फैसला साल 2024 के चुनाव में जनता करेगी. बता दें, संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपी के पास सिम्हा के कार्यालय की ओर से ही जारी किए गये थे.

By Pritish Sahay | December 24, 2023 4:13 PM

भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सदस्य प्रताप सिम्हा ने संसद सुरक्षा चूक मामले में पहली बार प्रतिक्रिया दी है. विपक्ष की ओर से आलोचना किये जाने पर उन्होंने कहा है कि 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान जनता तय करेगी कि वह देशभक्त हैं या गद्दार. सांसद ने कहा कि वह घटना और जांच में कोई भी नई चीज नहीं जोड़ना चाहते हैं. सिम्हा ने कहा कि उन्होंने सब कुछ भगवान और अपने प्रशंसकों पर छोड़ दिया है, जो यह तय करेंगे कि उनके खिलाफ लगाए कथित ‘देशद्रोह’ के आरोप सही है या नहीं. गौरतलब है कि 13 दिसंबर को लोकसभा में दर्शक दीर्घा से कूदने वाले दोनों आरोपी प्रदर्शनकारी सिम्हा के कार्यालय की ओर से जारी पास लेकर संसद में आये थे. इसके बाद इन्होंने सदन में धुआं छोड़ दिया था.

देशद्रोही है या देशभक्त यह जनता तय करेगी- प्रताप सिम्हा
बीजेपी नेता प्रताप सिम्हा ने कहा है कि वो देशभक्त या या देशद्रोह यह इसका फैसला मैसुरु की पहाड़ियों पर विराजमान मां चामुंडेश्वरी, ब्रह्मगिरी पर विराजमान मां देवी कावेरी, बीते 20 सालों से मेरी लिखी किताबें पढ़ रहे कर्नाटक के मेरे प्रशंसक, पिछले साढ़े नौ सालों से मेरा काम देख रही मैसुरु व कोडगु की जनता, देश, धर्म और राष्ट्रवाद से संबंधित मुद्दों पर मेरे आचरण पर अप्रैल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पड़ने वाले वोट तय करेंगे.

सिम्हा के खिलाफ विपक्ष ने किया था प्रदर्शन
गौरतलब है कि 13 दिसंबर को संसद में हमले के बाद विपक्षी दल ने सिम्हा के खिलाफ भी प्रदर्शन किया था. इसी कड़ी में मीडिया से बात करते हुए सिम्हा ने कहा कि जनता ही एकमात्र फैसला करेगी की वो गद्दार हैं या देशभक्त. सिम्हा ने कहा कि मैना सारा फैसला जनता पर छोड़ दिया है. इस मामले में मुझे और कुछ नहीं कहना है.

भाषा इनपुट से साभार

Also Read: ‘मेरा कुश्ती से कोई लेना-देना नहीं’, निलंबन के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने WFI से बनाई दूरी, नड्डा से की मुलाकात

Next Article

Exit mobile version