Monsoon Session: राज्यसभा में बोलीं निर्मला सीतारमण, कीमतों में वृद्धि की बात से कोई नहीं कर रहा इनकार

Monsoon Session: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महंगाई के मुद्दे पर राज्यसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए मंगलवार को कहा कि कीमतों में वृद्धि की बात से कोई इनकार नहीं कर रहा. उन्होंने कहा कि महंगाई दर 7 फीसदी पर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2022 7:29 PM

Monsoon Session: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महंगाई के मुद्दे पर राज्यसभा में सरकार का पक्ष रखते हुए मंगलवार को कहा कि कोई इस बात से इनकार नहीं कर रहा कि कीमतें बढ़ी हैं. उन्होंने कहा कि हम भाग नहीं रहे. हमारी महंगाई दर का एक बैंड रहता है. महंगाई दर 7 फीसदी पर है. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार और आरबीआई कोशिश कर रहे हैं कि इसे 7 प्रतिशत से नीचे रखा जाए.

भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत: निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में अपनी बात रखते आगे कहा कि सरकार मुद्रास्फीति से निपटने के लिए जमीनी जानकारी के आधार पर, लक्षित दृष्टिकोण के साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था अन्य उभरती और कुछ विकसित अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में बेहतर स्थिति में है. निर्मला सीतारमण ने बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान द्वारा मांगे जा रहे विदेशी कर्ज का हवाला देते हुए कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है.

देश में खाने पीने की वस्तुओं पर पहली बार नहीं लगाया गया टैक्स: वित्त मंत्री

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि डिब्बाबंद और पैक किए गए खाद्य पदार्थों पर 5 प्रतिशत जीएसटी (GST) लगाने के प्रस्ताव पर जीएसटी परिषद में सभी राज्य सहमत थे और किसी ने इसका विरोध नहीं किया. उन्होंने कहा कि ये पहली बार नहीं है कि देश में खाने पीने की वस्तुओं पर टैक्स लगाया जा रहा है. जीएसटी से पहले इन चीजों पर 22 राज्यों में वैट (VAT) था. उन्होंने कहा कि ये कहना बहुत आसान है कि ऐसा पहले कभी हुआ ही नहीं है.


Also Read: ED Director Tenure: ईडी प्रमुख के सेवा विस्तार मामले पर SC का केंद्र को नोटिस, 10 दिनों में मांगा जवाब

Next Article

Exit mobile version