मोदी कैबिनेट में मंत्रालय का हुआ बंटवारा, किसे मिली किस मंत्रालय की जिम्मेदारी, …देखें सूची

Modi cabinet, Narendra Modi, Amit Shah : नयी दिल्ली : मोदी कैबिनेट में नये मंत्रियों को शपथ दिलाये जाने के बाद मंत्रालय का भी बंटवारा शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की भी निगरानी करेंगे. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय के अलावा अमित शाह सहकारिता मंत्रालय की भी निगरानी करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2021 10:28 PM

नयी दिल्ली : मोदी कैबिनेट में नये मंत्रियों को शपथ दिलाये जाने के बाद मंत्रालय का भी बंटवारा शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की भी निगरानी करेंगे. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय के अलावा अमित शाह सहकारिता मंत्रालय की भी निगरानी करेंगे.

इसके अलावा पीयूष गोयल के पास कपड़ा मंत्रालय और उपभोक्ता कल्याण मंत्रालय के अलावा वाणिज्य मंत्रालय रहेगा. स्‍मृति ईरानी महिला एवं बाल विकास मंत्री होंगी. साथ ही स्‍वच्‍छ भारत मिशन की भी देखभाल करेंगी.

नये मंत्रियों में अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्री के साथ-साथ आईटी और संचार मंत्री बनाया गया है. जबकि, हरदीप सिंह पुरी को शहरी विकास, आवास मंत्रालय के साथ-साथ पेट्रोलियम मंत्रालय सौंपा गया है.

मनसुख मंडाविया को स्वास्थ्य, रसायन और उर्वरक मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है. जबकि, अनुराग सिंह ठाकुर को युवा मामलों के साथ सूचना और प्रसारण मंत्री बनाया गया है. वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्री बनाया गया है. धर्मेंद्र प्रधान को मिला शिक्षा और कौशल विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version