Mayawati Lucknow Rally: मायावती का बड़ा ऐलान, आकाश आनंद को बनाया पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

 Mayawati Lucknow Rally: लखनऊ रैली में BSP सुप्रीमो मायावती ने 2027 के विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि गठबंधन से पार्टी को कोई फायदा नहीं हुआ, बल्कि नुकसान हुआ है. साथ ही मायावती ने आकाश आनंद को फिर से अपना उत्तराधिकारी घोषित किया. उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन सरकारें कभी स्थिर नहीं रहीं, इसलिए BSP अब अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। यह फैसला पुराने अनुभवों को देखते हुए लिया गया है.

By Ayush Raj Dwivedi | October 9, 2025 2:58 PM

 Mayawati Lucknow Rally: बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने रविवार को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं.उन्होंने न सिर्फ आगामी 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को अकेले लड़ने का ऐलान किया, बल्कि आकाश आनंद को फिर से पार्टी का उत्तराधिकारी भी घोषित किया.

BSP अकेले लड़ेगी 2027 का चुनाव

मायावती ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि BSP अब किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. उन्होंने कहा,”हमने पूर्व के अनुभवों को देखते हुए फैसला लिया है कि 2027 का चुनाव बहुजन समाज पार्टी अकेले लड़ेगी.गठबंधन से पार्टी को कोई लाभ नहीं हुआ.उन्होंने दावा किया कि गठबंधन सरकारें कभी स्थिर नहीं रहीं और BSP को इससे नुकसान ही हुआ है.

योगी सरकार की मायावती ने की तारीफ

अपने भाषण के दौरान मायावती ने योगी आदित्यनाथ सरकार की कुछ मामलों में तारीफ भी की.उन्होंने कहा कि BSP के आग्रह पर अंबेडकर पार्क की मरम्मत पर मौजूदा सरकार ने पूरा खर्च किया जबकि पिछली समाजवादी पार्टी की सरकार ने “एक पैसा भी नहीं लगाया था.

सपा पर तीखा हमला

मायावती ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जब सपा सत्ता में होती है तो नाम बदलने और जातीय राजनीति पर ध्यान देती है.उन्होंने कहा”जब सत्ता से बाहर होते हैं तो दलित नेताओं के नाम पर संगोष्ठी की बात करते हैं, और सत्ता में आते ही उनकी विरासत मिटाने लगते हैं.”