Madhya Pradesh Big Accident: एमपी के खंडवा में बड़ा हादसा, नदी में गिरी ट्रॉली, 9 लोगों की मौत

Madhya Pradesh Big Accident: मध्य प्रदेश के खंडवा में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया है. यहां मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर नदी में गिर गई. हादसे में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है. कई लोग अभी भी लापता है. पुलिस-प्रशासन की ओर से लापता लोगों की तलाश और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

By Pritish Sahay | October 2, 2025 10:05 PM

Madhya Pradesh Big Accident: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में बड़ा हादसा हुआ है. विजयादशमी के दिन दुर्गा मां की मूर्ति को विसर्जन के लिए ले जा रहा एक ट्रैक्टर तालाब में पलट गया. हादसे में कम से कम नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. राहत और बचाव काम जारी है. घटना पंधाना थाना क्षेत्र के जमाली के पास आबना नदी में हुई है. बताया जा रहा है कि लोग आबना नदी में मूर्ति विसर्जन करने गए थे. विसर्जन कर लौटते समय ट्रैक्टर नदी में गिर गई. ट्रैक्टर में 20 से 22 लोग सवार थे.

राहत और बचाव जारी

न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर (ग्रामीण) रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अनुराग ने बताया कि यह हादसा तब हुआ, जब पंधाना क्षेत्र में दुर्गा देवी की मूर्तियों को विसर्जन के लिए जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली श्रद्धालुओं समेत तालाब में पलट गई. उन्होंने कहा ‘अब तक तालाब से नौ श्रद्धालुओं के शव निकाले जा चुके हैं. पुलिस और प्रशासन के साथ ही राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) और स्थानीय गोताखोरों की मदद से बचाव अभियान जारी है. एसडीआरएफ के एक और दल को मौके पर भेजा गया है.’ पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार श्रद्धालु ग्रामीण क्षेत्र के अलग-अलग पंडालों में नवदुर्गा उत्सव के दौरान स्थापित मूर्तियों को तालाब में विसर्जित करने जा रहे थे. पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि हादसे के कारण का पता लगाया जा रहा है. अपडेट की जा रही है.