मन की बात पर लाउड.. जन की बात पर चुप्पी, कांग्रेस ने साधा PM Modi पर निशाना, जय राम रमेश ने कहा ‘मौन की बात’

पीएम मोदी के मन की बात को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो तस्वीर पोस्ट की है. उन तस्वीर में कांग्रेस ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि सरकार मन की बात में लाउड और जन की बात में चुप हो जाता है.

By Pritish Sahay | April 30, 2023 12:41 PM

पीएम मोदी के मन की बात को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए सरकार की निंदा की है. दरअसल, कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो तस्वीर पोस्ट की है. उन तस्वीर में कांग्रेस ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि सरकार मन की बात में लाउड और जन की बात में चुप हो जाता है. कांग्रेस ने देश में महंगाई, बेरोजगारी, अदाणी, चीन, 2 करोड़ जॉब समेत कई मुद्दों को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है.  

कांग्रेस ने साधा निशाना: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी मन की बात कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. जयराम रमेश ने एक ट्वीट के जरिए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मन की बात का 100वां दिन बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. लेकिन यह चीन, अडानी, बढ़ती आर्थिक असमानता, बढ़ती महंगाई, आतंकी हमले, महिला पहलवानों का अपमान जैसे देश के मुद्दों पर यहां कोई आवाज नहीं आती.

‘मौन की बात’ हो जाती है सरकार-जयराम: जयराम रमेश ने यह भी कहा कि इन मुद्दों के लिए देश और राज्य की डबल इंजन की राज्य मौन की बात हो जाती है. रमेश ने कहा कि आईआईएम रोहतक ने मन की बात के प्रभावों पर कुछ मनगढ़ंत अध्ययन किया है, जबकि इसके निदेशक की अकादमिक योग्यता पर खुद शिक्षा मंत्रालय ने ही सवाल उठाए हैं. 

Also Read: Mann Ki Baat का आज 100वां एपिसोड, बिल गेट्स ने की तारीफ, कहा- असल भारत की तस्वीर

Next Article

Exit mobile version