Lok Sabha Election: 2024 के चुनाव में ऐतिहासिक प्रदर्शन करेगी BJP! सर्वे में सामने आई ये जानकारी

Lok Sabha Election 2024: सर्वे के नतीजों में दावा किया गया है कि अगर आज चुनाव हुए, तो देश में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले एनडीए की सरकार बनेगी.

By Samir Kumar | January 28, 2023 7:37 PM

Lok Sabha Election 2024: केंद्र में सत्तारुढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस समेत तमाम क्षेत्रीय पार्टियां 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. हाल ही में दिल्ली में संपन्न हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए मिशन मोड में आ गई हैं. वहीं, भारत जोड़ो यात्रा के साथ ही कांग्रेस पार्टी इसके लिए रणनीतियां बनाने में जुटी है. इन सबके बीच, देश की आम जनता की नब्ज टटोलने के लिए एक सर्वे किया गया है, जिसमें अहम जानकारी सामने आई है.

जानिए किस दल को मिलेगी कितनी सीटें?

एबीपी न्यूज की रिपोर्ट की मुताबिक, मूड ऑफ द नेशन सर्वे के नतीजों में दावा किया गया है कि अगर आज चुनाव हुए, तो देश में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले एनडीए की सरकार बनेगी. यह सर्वे हाल में इंडिया टुडे के लिए सी-वोटर ने किया है, जिसके नतीजे न्यूज चैनल पर प्रसारित किए गए और इसको लेकर कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ चुकी हैं. सर्वे के मुताबिक, देश में अगर आज चुनाव हुए तो कुल 543 लोकसभा सीटों में से 298 पर NDA का कब्जा होगा. वहीं, 153 सीटें कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठंबधन UPA के खाते में जाएंगी. जबकि, अन्य क्षेत्रीय दलों के हिस्से 92 सीटें जाएंगी.

सबसे ज्यादा सीटें हासिल करेगी BJP?

इसके साथ ही, सर्वे में यह दावा किया गया है कि लोकसभा सीटों के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी आज चुनाव होने पर बीजेपी सबसे ज्यादा सीटें हासिल करेगी. यानी देश हो या देश का सबसे बड़ा सूबा, भारतीय जनता पार्टी दोनों स्तर पर ऐतिहासिक प्रदर्शन करेगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं. 2014 के आम चुनाव में यूपी में बीजेपी को 80 सीटों में से 71 पर जीत मिली थी और एनडीए के लिहाज से 73 सीटें इस गठबंधन को मिली थीं. वहीं, 2019 के आम चुनाव में यूपी में बीजेपी को 62 सीटें और एनडीए को 64 सीटें मिली थीं. मूड ऑफ द नेशन सर्वे के नतीजे के अनुसार, आज चुनाव होने पर एनडीए को यूपी की 80 सीटों में से 70 पर जीत मिल सकती है.

जानिए सरकार बनाने के लिए क्या है बहुमत का आंकड़ा

देश में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 272 का है. सर्वे की रिपोर्ट के लिहाज से यूपीए और बाकी दलों की सीटों को जोड़ भी दिया जाए तो रिजल्ट 254 होता है जो अनिवार्य 272 के बहुमत के आंकड़े से कम है. ऐसे में मौजूदा सर्वे के नतीजे एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनाते हुए दिख रहे हैं. हालांकि, अभी चुनाव में करीब डेढ़ साल का वक्त है. ऐसे में मूड वाले इस नतीजे में बदलाव की भी संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version