Viral Video: आपका दिल जीत लेगी इस नन्हे कुत्ते की प्यारी-प्यारी हरकतें, आप भी बोलेंगे ” Aww So Cute!”

Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक प्यारे-से नन्हे कुत्ते का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नन्हे कुत्ते की प्यारी हरकतें देख, आप भी इसकी मासूमियत पर अपना दिल हार जायेंगे.

By Dipali Kumari | August 15, 2025 12:59 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर आये दिन कुछ न कुछ मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसी बीच अब एक प्यारे से नन्हे कुत्ते का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नन्हे कुत्ते की प्यारी-प्यारी हरकतें देख हर किसी को उस पर प्यार आ रहा है. मासूम सा दिखने वाला यह प्यारा-सा कुत्ता अब तक सोशल मीडिया पर लाखों लोगों का दिल जीत चुका है.

कोई इतना क्यूट कैसे हो सकता है ?

वीडियो में देखा जा सकता है कि यह प्यारा कुत्ता अपने मालिक के साथ खेल रहा है. इसके बाद दूसरे क्लिप में जब वह चलता हुआ आता है, तो और भी प्यारा लगता है. अपने मालिक के साथ खेलते हुए भी यह मासूम प्यारी-प्यारी हरकतें करता है. वीडियो के अंतिम क्लिप में नन्हे कुत्ते का एक डोरेमोन वाले खिलौने के पीछे भागना और भी प्यारा लगता है.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश से भावुक हैं डॉग लवर्स

इस नन्हे कुत्ते का यह वीडियो ऐसे वक्त में वायरल हो रहा है, जब कुत्तों को लेकर कुछ दिनों पूर्व ही सुप्रीम कोर्ट से एक बड़ा आदेश आया है. इस आदेश के बाद से डॉग लवर्स इस प्यारे से जानवर को लेकर और भी भावुक हो गये हैं. कई जगहों पर तो लोग सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ सड़कों पर विरोध करने उतर आये हैं. इसी वजह से शायद इस नन्हे कुत्ते को लोग और भी अधिक प्यार से रहे हैं.

इसे भी पढ़ें

VIRAL VIDEO: अपने गांव में ई-रिक्शा चलाते नजर आये सीएम हेमंत सोरेन, मंत्रियों को बैठाया पीछे, DC को बगल में

Viral Video : बाप रे! कोबरा है कि आदमी, झट से हो गया खड़ा

Viral Video : अजगर का खतरनाक हमला, कमजोर दिलवाले ना देखें ये वीडियो