Ladli Behna Yojana: अगर पाना है 1500 रुपये, तो फौरन ऐसे चेक करें लाडली बहना योजना में अपना नाम
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने ₹1500 की आर्थिक सहायता दी जाती है. इस योजना की अगली किश्त बहुत जल्द जारी किया जा सकता है. आइए बताते हैं कि आखिर कैसे चेक कर सकते हैं आप अपना नाम.
Ad
By Ayush Raj Dwivedi | July 12, 2025 1:15 PM
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लाडली बहना योजना चला रही है. जिसके तहत पात्र महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता दी जाती है. अब तक योजना की 25 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और अब महिलाओं को 26वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव आज यानी 12 जुलाई 2025 को इस योजना की अगली किस्त लाभार्थी महिलाओं के खातों में ₹1500 की राशि ट्रांसफर करेंगे. लाखों महिलाएं इस योजना से लाभान्वित हो रही हैं, लेकिन ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह रकम सिर्फ उन्हीं महिलाओं को मिलती है जिनका नाम एक्टिव लाभार्थियों की सूची में शामिल होता है.
ऐसे चेक करें अपना नाम लाभार्थी लिस्ट में
इन कारणों से हट सकता है नाम
कई बार कुछ दस्तावेजों की कमी या जानकारी में त्रुटि के चलते महिलाओं का नाम सूची से हट सकता है. ऐसे में पात्र महिलाएं अपने नजदीकी सेवा केंद्र या पंचायत कार्यालय में जाकर दस्तावेज अपडेट करा सकती हैं.
लाडली बहना योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जो महिलाओं को न केवल आर्थिक रूप से मज़बूत कर रही है, बल्कि उन्हें समाज में स्वाभिमान और सम्मान से जीने की ताकत भी दे रही है.