कर्नाटक में भी बनायेंगे ‘डबल इंजन’ की सरकार, चुनावी सभा में PM मोदी ने किया ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कर्नाटक को हमें विकसित भारत की ड्राइविंग फोर्स बनाना है, ग्रोथ इंजन बनाना है. पीएम मोदी ने कहा प्रदेश में भाजपा सरकार को दोबारा सत्ता सौंपनी है

By Rajneesh Anand | May 2, 2023 12:41 PM

आजादी के ‘अमृतकाल’ में कनार्टक में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. यह चुनाव कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाने वाला साबित होगा. कर्नाटक का यह विधानसभा चुनाव प्रदेश को विकास की नयी ऊंचाई पर लेकर जायेगा. उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक के चंद्रदुर्ग में आयोजित जनसभा में कही.

कर्नाटक देश का नंबर वन राज्य बनेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा सरकार दोबारा बनाना है. प्रदेश में डबल इंजन की सरकार से ही विकास संभव है. भाजपा सरकार कर्नाटक को विकास के नये पथ पर लेकर जाना चाहती है. हमारे पास कर्नाटक के विकास का रोड मैप तैयार है. महिलाओं को सशक्त करना हमारा उद्देश्य है.


Also Read: कर्नाटक चुनाव: मुफ्त बिजली, बेरोजगारों को 3000 रुपये, देखें कांग्रेस के घोषणा पत्र में और क्या है खास