राजस्थान जैसी होगी कर्नाटक की स्थिति? सीएम नहीं बनने पर छलका शिवकुमार का दर्द, समर्थकों से कहा- प्रतीक्षा करें

उपमुख्यमंत्री बनने के बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर गए शिवकुमार ने मतदाताओं से कहा कि उनकी इच्छा कभी झूठी नहीं होगी और उन्होंने उनसे (मतदाताओं से) धैर्य के साथ प्रतीक्षा करने को कहा. शिवकुमार ने कहा, आपने मुझे मुख्यमंत्री बनाने के लिए बड़ी संख्या में मत दिए, लेकिन क्या करें,

By ArbindKumar Mishra | June 4, 2023 10:13 PM

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मंत्री सचिन पायलट के बीच विवाद के अब कर्नाटक कांग्रेस में भी अंतर्कलह की सुगबुगाहट तेज हो गयी है. सिद्धारमैया सरकार के गठन के दो हफ्ते बाद उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का दर्द छलका है. उन्होंने अपने समर्थकों से कहा है, आपने मुझे मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट दिया, लेकिन क्या करें? शिवकुमार ने अपने चाहने वालों को प्रतीक्षा करने के लिए कहा है.

शिवकुमार ने कहा, खरगे के कहने पर मुख्यमंत्री पद की दौड़ से पीछे हटे

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि गांधी परिवार और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की सलाह के बाद वह मुख्यमंत्री बनने की दौड़ से पीछे हट गए और धैर्य रखने का फैसला किया.

शिवकुमार ने समर्थकों से कहा- आपकी इच्छा पूरी होगी

उपमुख्यमंत्री बनने के बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर गए शिवकुमार ने मतदाताओं से कहा कि उनकी इच्छा (उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखने की) कभी झूठी नहीं होगी और उन्होंने उनसे (मतदाताओं से) धैर्य के साथ प्रतीक्षा करने को कहा. शिवकुमार ने कहा, आपने मुझे मुख्यमंत्री बनाने के लिए बड़ी संख्या में मत दिए, लेकिन क्या करें, एक निर्णय हुआ. राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने मुझे एक सलाह दी. मुझे बड़ों की बात का मान रखना ही था – मुझे धैर्य बनाए रखना होगा. उन्होंने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, लेकिन मैं आपको सिर्फ इतना बताना चाहता हूं कि आपकी इच्छा (मुझे मुख्यमंत्री के रूप में देखने की) कभी झूठी नहीं होगी. धैर्य बनाए रखें.

Also Read: Karnataka: पांच गारंटी पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध, बोले डीके शिवकुमार- चिंता की जरूरत नहीं

शिवकुमार के इस बयान के बाद कर्नाटक कांग्रेस में अंतर्कलह की सुगबुगाहट तेज

डीके शिवकुमार के इस बयान के बाद कर्नाटक कांग्रेस में अंतर्कलह की सुगबुगाहट तेज हो गयी है. ऐसी भी चर्चा हो रही है कि जिस तरह से राजस्थान कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच तनातनी की स्थिति बनी हुई है, उसी तरह कर्नाटक में भी सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच हो सकती है. गौरतलब है कि राज्य में कांग्रेस की धमाकेदार जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर लंबी बैठकों का दौर चला था. दिल्ली में आलाकमान के हस्तक्षेप के बाद डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद के लिए राजी हुए थे.

कर्नाटक में कांग्रेस ने 135 सीटों पर कब्जा किया और राज्य में सरकार बनाया

गौरतलब है कि हालिया चुनाव में विधानसभा की कुल 224 सीटों में से कांग्रेस ने 135 सीटें जीतीं और राज्य में गठित सरकार में सिद्धरमैया मुख्यमंत्री और कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष शिवकुमार उपमुख्यमंत्री बने. हालांकि, दोनों नेता मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में प्रबल दावेदार थे.

Next Article

Exit mobile version