Jaya Bachchan Angry Video: जया बच्चन को आया गुस्सा; सेल्फी ले रहे शख्स को मारा धक्का, लगाई डांट

Jaya Bachchan Angry Video: समाजवादी पार्टी की सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन का आग बबूला होते एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें जया बच्चन को सेल्फी ले रहे शख्स को धक्का मारते हुए देखा जा सकता है.

By ArbindKumar Mishra | August 12, 2025 10:19 PM

Jaya Bachchan Angry Video: समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन उस समय भड़क गईं, जब एक शख्स उनके काफी करीब आ गया और उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की. इसपर सांसद भड़क गईं. जया बच्चन ने शख्स को पहले डांटा और फिर धक्का देकर दूर कर दिया.

जया के रौद्र रूप को देखकर बाकी सांसद हैरान

जया बच्चन जब सेल्फी ले रहे शख्स को धक्का देकर डांटने लगीं, तो उनके रौद्र रूप को देखकर वहां मौजूद बाकी के सांसद हैरान रह गए. जया बच्चने शख्स पर इतना भड़क उठी की, कुछ देर तक तो वो सेल्फी ले रहे शख्स को देखती रहीं और डांटती रहीं. जया बच्चन ने शख्स को धक्का देते हुए कहती हैं, क्या कर रहे हो…वॉट इज दिस?

जया की प्रतिक्रिया पर लोगों की आ रही प्रतिक्रिया

जया बच्चन के वीडियो को देखकर लोगों की तेजी से प्रतिक्रिया आ रही है. एक शख्स ने अपने कमेंट में लिखा, “मुझे जया बच्चन से ज्यादा गुस्सा इस व्यक्ति पर आ रहा है. ऐसा इसने क्या देख लिया,जो इसके साथ सेल्फी लेना चाहता था.” एक शख्स ने पूछा- “जया बच्चन हमेशा गुस्से में क्यों रहती हैं?” उनको ट्रोल करने के साथ-साथ कुछ लोग उनके समर्थन में भी उतर गए हैं. एक शख्स ने एक्स पर लिखा, “उनकी सार्वजनिक छवि और सपा सांसद होने की बात तो छोड़ ही दीजिए. क्या आप चाहेंगे कि कोई आपकी इजाजत के बिना आपके साथ सेल्फी ले?”