जम्मू कश्मीर : गांव वालों ने लश्कर के दो आतंकवादियों को पकड़ा, एक ‘मोस्ट वांटेड’, 2 लाख का मिलेगा इनाम

ग्रामीणों की बहादुरी की तारीफ पूरे देश में हो रही है. पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने ग्रामीणों को उनकी बहादुरी के लिए दो लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2022 11:18 AM

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले से जो खबर आ रही है वह सचमुच तारीफ के काबिल है. दरअसल रविवार को ग्रामीणों ने भारी हथियारों से लैस लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादियों को दबोच लिया. इसमें से एक आतंकी ‘मोस्ट वांटेड’ कमांडर भी शामिल था. दोनों आतंकियों को काबू में करने के बाद ग्रामीणों ने इन्हें पुलिस को सौंप दिया.

आतंकियों के पास से हथियार बरामद

पुलिस की ओर से जानकारी दी गयी कि राजौरी जिले के निवासी लश्कर कमांडर तालिब हुसैन और जिले में हाल में हुए आईईडी विस्फोटों के मास्टरमाइंड तथा दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के आतंकवादी फैजल अहमद डार को तुकसन गांव में पकड़ लिया गया था. मामले को लेकर अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों के पास से दो एके राइफल, सात ग्रेनेड और एक पिस्तौल बरामद किये गये हैं.


दो लाख रुपये का नकद इनाम

ग्रामीणों की बहादुरी की तारीफ पूरे देश में हो रही है. पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने ग्रामीणों को उनकी बहादुरी के लिए दो लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version