Jammu And Kashmir: क्या है परफ्यूम बम, छूते ही हो जाता है ब्लास्ट, जम्मू-कश्मीर को दहलाने की थी साजिश

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बताया, जम्मू के नरवाल में हाल ही में हुए दोहरे विस्फोट की जांच के बाद रियासी जिले के निवासी आरिफ को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक आईईडी (संवर्धित विस्फोटक उपकरण) भी बरामद किया गया है, जिसे ईत्र की बोतल के अंदर लगाया गया था.

By ArbindKumar Mishra | February 2, 2023 4:17 PM

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने परफ्यूम आईईडी बम बरामद किया है. पहली बार है जब पुलिस को परफ्यूम जैसा दिखने वाला आईईडी मिला है. दरअसल जम्मू के नरवाल में हुए बम विस्फोट के सिलसिले में पुलिस जांच कर रही है, जिसमें यह आईईडी बरामद हुआ.

आतंकी आरिफ के पास से बरामद हुआ परफ्यूम आईईडी बम

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बताया, जम्मू के नरवाल में हाल ही में हुए दोहरे विस्फोट की जांच के बाद रियासी जिले के निवासी आरिफ को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक आईईडी (संवर्धित विस्फोटक उपकरण) भी बरामद किया गया है, जिसे ईत्र की बोतल के अंदर लगाया गया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रमुख ने कहा कि पहली बार केंद्र शासित प्रदेश में इस तरह का बम बरामद हुआ है.

सरकारी स्कूल का शिक्षक था आतंकी आरिफ

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को कई विस्फोटों में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह आतंकवादी पहले एक सरकारी स्कूल का शिक्षक था. वह वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस में हुए विस्फोट की घटना में भी कथित तौर पर शामिल था.

Also Read: जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा पर गृह मंत्रालय अलर्ट, अमित शाह ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, आईबी-रॉ के चीफ भी शामिल

वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस में विस्फोट की बात आतंकी ने स्वीकारी

पुलिस ने बताया कि आरिफ कथित तौर पर अपने पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर काम कर रहा था और वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस में विस्फोट में शामिल होने की बात उसने स्वीकार की है. इस विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई थी और 24 अन्य घायल हुए थे. उन्होंने बताया कि उसने फरवरी 2022 में जम्मू के शास्त्रीनगर इलाके में एक आईईडी विस्फोट के अलावा 21 जनवरी को नरवाल में दोहरे विस्फोट में भी अपनी भूमिका स्वीकार की, जिसमें नौ लोग घायल हो गए थे. सिंह ने कहा, सभी आईईडी सीमा पार से भेजे गए थे. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है.

Next Article

Exit mobile version