Happy Valentine Day 2023: वेलेंटाइन डे से पहले कॉलेज में ब्वॉयफ्रेन्ड बनाना जरूरी! सोशल मीडिया पर नोटिस वायरल

Happy Valentine Day 2023: ‘वेलेंटाइन डे’ से पहले ब्वॉयफ्रेन्ड बनाना जरूरी है. यह नोटिस कथित तौर पर एक कॉलेज का बताया जा रहा है जो सोशल मीडिया पर वायरल है. जानें क्या है पूरा मामला

By Prabhat Khabar Print Desk | January 24, 2023 5:04 PM

Happy Valentine Day 2023: ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के एक कॉलेज का मामला इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है. दरअसल यहां एक फर्जी नोटिस को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी है. नोटिस में संस्थान की सभी छात्राओं को 14 फरवरी को ‘वेलेंटाइन डे’ से पहले अनिवार्य रूप से एक प्रेमी (ब्वॉयफ्रेन्ड) बनाने का निर्देश दिया गया है. बताया जा रहा है कि एसवीएम ऑटोनॉमस कॉलेज के प्राचार्य के जाली हस्ताक्षर वाला ‘नोटिस’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसपर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

क्या कहा प्राचार्य ने

मामले को लेकर प्राचार्य बिजय कुमार पात्रा की प्रतिक्रिया सामने आयी है. उन्होंने कहा है कि हमने फर्जी नोटिस देखा है. कुछ शरारती तत्वों ने इसे वायरल किया है. ऐसा हमारे कॉलेज की प्रतिष्ठा को खराब करने के लिए किया गया है. आगे प्राचार्य ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी छवि खराब करने के लिए उनके हस्ताक्षर का गलत इस्तेमाल किया गया है.

पुलिस में शिकायत

प्राचार्य बिजय कुमार पात्रा ने कहा कि हमारी ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गयी है. जगतसिंहपुर थाने के एक अधिकारी ने प्राचार्य की शिकायत मिलने की पुष्टि की और कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

Also Read: Valentine Day Gifts: लव पार्टनर का दिल जीतने के लिए बेस्ट हैं ये किफायती गैजेट्स

क्यों है वैलेंटाइन डे का क्रेज

जनवरी का महीना समाप्त होने को है और कुछ दिनों में हम फरवरी के महीने में प्रवेश कर जाएंगे. इसके बाद प्रेमी जोड़ों के बीच वैलेंटाइन डे की चर्चा होने लगेगी. आपको बता दें रोज डे के साथ 7 फरवरी को इसकी शुरुआत होती है और 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि वेलेंटाइन-डे मूल रूप से संत वेलेंटाइन के नाम पर रखा गया है.

उल्लेखनीय है कि वैलेंटाइन डे वैसे तो पश्चिमी सभ्यता की देन है, पर इसका संबंध भारत के उत्तराखंड से भी बताया जाता है. इससे जुड़ी एक दिलचस्प कहानी है. पहाड़ों की रानी से मशहूर मसूरी में पहला वैलेंटाइन खत 1843 को लिखा गया था.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version