India Pakistan War: ‘पूरा पाकिस्तान खत्म करूंगी’, शहीद की 11 साल की बेटी का संकल्प देश को रुला देगा, Video

India Pakistan War: शहीद सुरेंद्र कुमार का पार्थिव शरीर जब गांव पहुंचा, तो माहौल गमगीन हो गया. अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में हर आंख नम थी. करीब दो घंटे की तिरंगा यात्रा के बाद जब उनका शव घर पहुंचा, तो मां बेसुध होकर गिर पड़ीं. पत्नी सीमा तो पति का चेहरा छूने के लिए प्लास्टिक तक फाड़ने लगीं. 8 साल का बेटा दक्ष अपने पिता की देह से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगा.

By Abhishek Pandey | May 11, 2025 5:28 PM

India Pakistan War: राजस्थान के झुंझुनूं जिले का मेहरादासी गांव आज शोक में डूबा है. लेकिन उसी गांव की 11 साल की एक बेटी ने जो संकल्प लिया है, उसने पूरे देश की आंखें नम कर दी हैं. पाकिस्तान की ओर से हुए हमले में शहीद हुए एयरफोर्स के जवान सुरेंद्र कुमार मोगा की बेटी वृतिका ने कहा है— “मैं पापा की तरह फौजी बनूंगी और चुन-चुनकर बदला लूंगी.”

तिरंगे में लिपटी देह, परिवार की टूटी आस

शहीद सुरेंद्र कुमार का पार्थिव शरीर जब गांव पहुंचा, तो माहौल गमगीन हो गया. अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में हर आंख नम थी. करीब दो घंटे की तिरंगा यात्रा के बाद जब उनका शव घर पहुंचा, तो मां बेसुध होकर गिर पड़ीं. पत्नी सीमा तो पति का चेहरा छूने के लिए प्लास्टिक तक फाड़ने लगीं. 8 साल का बेटा दक्ष अपने पिता की देह से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगा. वहीं बेटी वृतिका की आंखों में आंसू तो थे, पर आवाज में जुनून था.

“पाकिस्तान को खत्म कर देना चाहिए” — वृतिका

वृतिका का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने पिता को याद करते हुए कहती है. “मेरे पापा बहुत अच्छे थे. दुश्मनों का खात्मा करते हुए खुद शहीद हो गए. कल रात 9 बजे आखिरी बार बात हुई थी. पापा ने कहा था, ड्रोन घूम रहे हैं लेकिन हमला नहीं हो रहा. उन्होंने कहा था कि मैं सेफ हूं. अब लगता है पूरा पाकिस्तान खत्म कर देना चाहिए. मैं पापा का बदला लूंगी. पापा की तरह फौजी बनूंगी. चुन-चुनकर बदला लूंगी.”

Also Read: इमरान खान से पहले पाकिस्तान में जुल्फिकार अली भुट्टो को दी गई थी जेल में यातना, फिर फांसी