India-Pakistan Tension: भारत ने 32 एयरपोर्ट को किया बंद, 14 मई तक के लिए जारी हुआ आदेश
India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच भारत सरकार ने एक बड़ा एहतियाती कदम उठाया है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) और एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) द्वारा जारी नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) के तहत, उत्तर और पश्चिम भारत के 32 प्रमुख हवाई अड्डों को 9 मई से 14 मई 2025 तक अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.
India-Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच, भारत सरकार ने एक महत्वपूर्ण सुरक्षा कदम उठाते हुए उत्तर और पश्चिम भारत के 32 प्रमुख हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है. यह कदम नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) और एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) द्वारा जारी नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) के तहत लिया गया है.
9 से 14 मई 2025 तक बंद रहेंगे एयरपोर्ट
डीजीसीए के अनुसार, इन हवाई अड्डों से सभी प्रकार की नागरिक उड़ान सेवाएं 9 मई से 14 मई 2025 तक (भारतीय समय अनुसार 15 मई सुबह 5:29 बजे तक) अस्थायी रूप से बंद रहेंगी. इस दौरान कोई भी सिविल विमान ग्राउंड लेवल से लेकर अनलिमिटेड ऊंचाई तक उड़ान नहीं भर सकेगा. यह निर्णय सुरक्षा और ऑपरेशनल कारणों के आधार पर लिया गया है.
सुरक्षा कारणों से उठाया गया कदम
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्टि की है कि यह निर्णय पाकिस्तान से लगती सीमा और नियंत्रण रेखा (LoC) पर संदिग्ध ड्रोन गतिविधियों के मद्देनजर लिया गया है. इन क्षेत्रों में पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन हमलों की आशंका जताई गई है, जो भारतीय सैन्य ठिकानों या रणनीतिक नागरिक स्थलों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
प्रभावित हवाई अड्डे
- अमृतसर
- श्रीनगर
- जम्मू
- अवंतीपुरा
- हिंडन
- अंबाला
- चंडीगढ़
- पठानकोट
- जोधपुर
- जैसलमेर
- भुज
- बीकानेर
- लेह
- शिमला
- कुल्लू
- कुल्लू
- पिथौरागढ़
सरकारी सूत्रों के अनुसार यह बंदी पूर्ण रूप से अस्थायी है और परिस्थिति की समीक्षा के आधार पर इसे आगे बढ़ाया या समाप्त किया जा सकता है. सभी एयरलाइंस और चार्टर ऑपरेटर्स को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी उड़ानों की योजना वैकल्पिक मार्गों और हवाई अड्डों के माध्यम से बनाएं और यात्रियों को पूर्व जानकारी दें.
