अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने की डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह से मुलाकात, कई समझौतों पर हुए साइन

India America Deal, Rajnath Singh, Lloyd Austin India Visit : अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड जेम्स ऑस्टिन अपने तीन दिवसीय दौरे पर भारत आएं हैं. इस दौरान दिल्ली के विज्ञान भवन में उनकी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात हुई. दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों के बीच हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति बनी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2021 2:31 PM
  • भारत और अमेरिका के बीच कई समझौतों पर साइन

  • अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन की राजनाथ सिंह से मुलाकात

  • दोनों देशों के बीच बढ़ेगी मिलिटरी टू मिलिटरी इंगेजमेंट

India America Deal, Rajnath Singh, Lloyd Austin India Visit : अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड जेम्स ऑस्टिन अपने तीन दिवसीय दौरे पर भारत आएं हैं. इस दौरान दिल्ली के विज्ञान भवन में उनकी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात हुई. दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों के बीच हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति बनी. बैठक में जनरल बिपिन रावत के साथ साथ जल, थल और वायु सेनाओं के चीफ भी मौजूद थे.

कई समझौतों पर हुए हस्ताक्षर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका के अपने समकक्ष लॉयड ऑस्टिन से मुलाकात के बाद कहा कि, बातचीत बहुत व्यापक और सार्थक रही. उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को पूरी क्षमता के साथ आगे बढ़ाने के लिए संकल्पबद्ध हैं. हम भारत-अमेरिका संबंध को 21वीं सदी की सबसे अहम साझेदारियों में से एक बनाने की उम्मीद करते हैं.”

गौरतलब है कि, ऑस्टिन तीन देशों की यात्रा के कार्यक्रम के तहत जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा के बाद भारत आए हैं. राजनाथ ने बताया कि अमेरिकी रक्षा मंत्री के साथ सेनाओं के बीच आपसी भागीदारी, सूचना साझा करने और साजोसामान संबंधी सहयोग समेत अन्य मुद्दों पर बातचीत की गई. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और बहुपक्षीय अभ्यासों का भी जायजा लिया. दोनों नेताओं ने भारतीय सेना और अमेरिका की हिंद-प्रशांत कमान, मध्य कमान और अफ्रीका कमान के बीच सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई.

राजनाथ ने बताया कि अमेरिका के साथ एलईएमओए, सीओएमसीएएसए और बीईसीए जैसे द्विपक्षीय रक्षा समझौतों को लागू करने के कदमों पर केंद्रित बातचीत की गई. उन्होंने कहा, ‘‘मैं अमेरिका के रक्षा उद्योग को भारत के रक्षा क्षेत्र में उदार एफडीआई नीतियों का फायदा उठाने के लिए आमंत्रित करता हूं.” उन्होंने कहा कि भारत, अमेरिका के साथ मजबूत रक्षा साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. वहीं ऑस्टिन ने मुलाकात के बाद कहा, ‘‘सिंह और मैंने बहुत ‘सार्थक चर्चा’ की.”

दोनों देशों के बीच इन समझौतों पर हुए हस्ताक्षर: बैठक के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा अमेरिका के साथ कई मसौदों पर समझौते हुए हैं. जिसके तहत, भारतीय सेना और यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड, सेंट्रल कमांड, अफ्रीका कमांड के बीच सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी है. राजनाथ सिंह ने ये भी कहा कि भारत-अमेरिका के बीच एलईएमओए, सीओएमसीएएसए और बीईसीए जैसे द्विपक्षीय रक्षा समझौतों पर भी बातचीत की गई.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version