ठंड-बर्फबारी का डबल अटैक! देशभर में गिरा पारा, मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी

IMD Weather Alert:देश के कई हिस्सों में ठंड की शुरुआत हो गई है. मौसम विभाग ने 12 राज्यों में भारी बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. जानिए कहां-कहां मौसम बिगड़ सकता है.

By Ayush Raj Dwivedi | October 9, 2025 7:22 AM

IMD Weather Alert:अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही देशभर में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है.पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है.राजधानी दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही है.रात में पंखे, कूलर और एसी बंद हो चुके हैं और लोग अब हल्के कंबलों का सहारा लेने लगे हैं.

बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठुरन

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है.हिमाचल के लाहौल-स्पीति, कुल्लू और मंडी जिलों में बर्फ की चादर बिछ गई है.

  • गोंधला: 30 सेमी
  • केलांग: 15 सेमी
  • हंसा: 5 सेमी
  • कुकुमसेरी: 3.2 सेमी

इस बर्फबारी के चलते मनाली-लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया है और लेह जाने वाले वाहनों को दारचा में रोका गया है.स्थानीय प्रशासन शीतलहर और सड़क बंद होने की स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट

मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान सामान्य से 5-6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है।
वहीं अधिकतम तापमान में भी 7 से 14 डिग्री की गिरावट देखी गई है.हिमाचल के मध्य और निचले पर्वतीय इलाकों में मध्यम से भारी बारिश भी हुई है, जिससे ठंड और बढ़ गई है.

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों के लिए बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक और माहे में 9 से 12 अक्टूबर के बीच बारिश की संभावना.तेलंगाना में तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

ओडिशा में 9 से 11 अक्टूबर तक बारिश के आसार

पूर्वोत्तर राज्यों – असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 9-10 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना.अरुणाचल प्रदेश में 10 अक्टूबर को बारिश हो सकती है.

दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज

दिल्ली और आसपास के इलाकों में तापमान में गिरावट साफ महसूस की जा रही है.सुबह-शाम की ठंड ने पंखों और एसी की जरूरत खत्म कर दी है.लोग अब हल्के ऊनी कपड़े और कंबल निकालने लगे हैं.विशेषज्ञों के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है.