तेलंगाना में YSRTP प्रमुख वाईएस शर्मिला ने पुलिसवालों के साथ की बदसलूकी, जड़ दिये थप्पड़, हिरासत में ली गईं

YSRTP प्रमुख वाईएस शर्मिला TSPSC प्रश्न पत्र लीक मामले में SIT कार्यालय जा रहीं थीं. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो, उन्हें कार्यालय जाने से रोका. पुलिसवालों ने वाईएस शर्मिला को जब रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने जमकर बवाल किया.

By ArbindKumar Mishra | April 24, 2023 1:21 PM

तेलंगाना में YSRTP प्रमुख वाईएस शर्मिला ने सड़क पर जमकर बवाल काटा. उन्होंने पुलिसवालों के साथ जमकर बदसलूकी की. उन्होंने कथित रूप से पुलिसवालों को थप्पड़ भी मारा. हालांकि बवाल के बाद तेलंगाना पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

क्यों सड़क पर बवाल करने लगीं वाईएस शर्मिला

दरअसल YSRTP प्रमुख वाईएस शर्मिला TSPSC प्रश्न पत्र लीक मामले में SIT कार्यालय जा रहीं थीं. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो, उन्हें कार्यालय जाने से रोका. पुलिसवालों ने वाईएस शर्मिला को जब रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने जमकर बवाल किया और पुलिसवालों को थप्पड़ जड़ दीं. उन्होंने महिलापुलिस के साथ धक्का-मुक्की की. वह यहीं पर नहीं रूकी, बल्कि घंटों सड़क पर धरने पर बैठ गयीं. बाद में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और स्थानीय पुलिस स्टेशन ले जाया गया.

वाईएस शर्मिला के बवाल के बाद बढ़ायी गयी सुरक्षा

वाईएस शर्मिला के बवाल और उन्हें हिरासत में लिये जाने के बाद लोटस पॉन्ड पर भारी सुरक्षा बढ़ायी गयी.

ऐसे हुआ ड्रामा

दरअसल जब वाईएस शर्मिला SIT कार्यालय जा रही थी, तो उन्हें रास्ते पर ही रोक दिया गया. हालांकि पुलिसवालों के रोकने के बावजूद उनका ड्राइवर कार को आगे बढ़ाता रहा. दर्जनों पुलिसवाले इस दौरान गाड़ी के आगे आकर खड़े हो गये और आगे जाने से रोकने की कोशिश करने लगे. इस बीच वाईएस शर्मिला अपनी गाड़ी से नीचे उतरीं और पैदल ही चल पड़ीं और सड़क पर धरने में बैठ गयीं. पुलिस ने जब उन्हें सड़क से उठाने की कोशिश की, तो वह पलटवार करने लगीं और महिला पुलिस वालों के साथ धक्का-मुक्की की.