Hyderabad Case: हैदराबाद माइनर गैंग रेप मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

हैदराबाद गैंग रेप- साहुद्दीन मलिक नाम के आरोपी की गिरफ्तारी शुक्रवार को हुई थी, वहीं अन्‍य अरोपियों को बाद में पकड़ा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2022 1:35 PM

हैदराबाद माइनर गैंग रेप मामले में तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपी सादुद्दीन मलिक की गिरफ्तारी के क्रम में जुबली हिल्स पुलिस ने 2 बच्चों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें जुवेनाइल न्यायालय में पेश किया जा रहा है.

आरोपियों की धर पकड़ जारी

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक नाबालिग लड़की के साथ हुए गैंग रेप के मामले तेलंगाना पुलिस आरोपियों की धर पकड़ में जुटी हुई है. साहुद्दीन मलिक नाम के आरोपी की गिरफ्तारी शुक्रवार को हुई थी, वहीं अन्‍य अरोपियों को बाद में पकड़ा गया है.


जनसेना पार्टी का प्रदर्शन

जनसेना पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हैदराबाद रेप की घटना की पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जुबली हिल्स पीएस में विरोध प्रदर्शन किया. बाद में उन्हें हिरासत में लिया गया और गोशामहल पुलिस मुख्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया. अब तक दो नाबालिगों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.