Heavy Rain in Manipur : मणिपुर में भारी बारिश, पीएम मोदी के सभा स्थल पर घुटनों तक पानी

Heavy Rain in Manipur : प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से पहले मणिपुर में भारी बारिश का दौर देखने को मिला. बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ गई. इंफाल के कांगला किले के कुछ हिस्सों में जल जमाव हो गया. यहां पीएम मोदी का संबोधन होना था.

By Amitabh Kumar | September 13, 2025 12:04 PM

Heavy Rain in Manipur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे से पहले शनिवार को राज्य में भारी बारिश हुई. इंफाल के कांगला किले के कुछ हिस्सों में घुटनों तक पानी भर गया, जहां मोदी को एक जनसभा को संबोधित करना निर्धारित है. चूड़ाचांदपुर कस्बे में भी भारी बारिश होने की सूचना है. बारिश के बाद का वीडियो सामने आया है.

प्रधानमंत्री तय कार्यक्रम के मुताबिक चूड़ाचांदपुर का दौरा करेंगे

चूड़ाचांदपुर जिला प्रशासन ने कहा कि प्रधानमंत्री तय कार्यक्रम के मुताबिक चूड़ाचांदपुर का दौरा करेंगे. प्रशासन ने साफ किया कि इसके विपरीत जो भी अफवाहें फैलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह झूठी और भ्रामक हैं. बयान में लोगों से अपील की गई कि वे ऐसी गलत खबरों पर ध्यान न दें और गुमराह न हों. साथ ही सभी से अनुरोध किया गया कि वे तैयारियों में पूरा सहयोग दें और सक्रिय रूप से भाग लें, ताकि प्रधानमंत्री का दौरा सफल और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके.

यह भी पढ़ें : PM Modi in Mizoram : पहले कुछ राजनीतिक दल केवल वोट बैंक की राजनीति करते थे, मिजोरम में बोले पीएम मोदी

कुकी समुदाय वाले इलाके चूड़ाचांदपुर पहुंचेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी दोपहर में कुकी समुदाय वाले इलाके चूड़ाचांदपुर पहुंचेंगे. यह उनकी पहली यात्रा होगी जब से दो साल पहले राज्य में जातीय हिंसा भड़की थी. इसके बाद वे मेइती समुदाय बहुल इंफाल जाएंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री 8,500 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे और हिंसा के कारण अपने घरों से विस्थापित कुछ लोगों से मिलेंगे. मई 2023 में हुई जातीय हिंसा में 260 से ज्यादा लोग मारे गए थे और हजारों लोग बेघर हो गए थे. इस हिंसा के बाद विपक्ष पीएम मोदी पर हमलावर नजर आया.