Train Accident: गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस हादसे का भयावह मंजर, यहां तस्वीरों में देखें

Train Accident: गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस हादसे के बाद वहां का मंजर भयावह था. तस्वीरों में देखें हादसे के बाद के हालात...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2022 8:06 PM
undefined
Train accident: गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस हादसे का भयावह मंजर, यहां तस्वीरों में देखें 7

बीकानेर से गुवाहाटी जाने वाली गुवाहाटी-बीकानेर एक्स्प्रेस ट्रेन गुरुवार को पश्चिम बंगाल में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें 4 लोगों की मौत हो गयी और 20 लोग घायल हो गये. 40 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. राहत एवं बचाव अभियान तेज कर दिया गया है.

Train accident: गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस हादसे का भयावह मंजर, यहां तस्वीरों में देखें 8

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिला से सटे मयनागुड़ी में हुए ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद चीख-पुकार मच गयी. लोग मदद के लिए चीखने लगे. ट्रेन में सवार लोगों ने बताया कि अचानक से तेज आवाज के साथ ट्रेन की बोगियां पलट गयीं.

Train accident: गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस हादसे का भयावह मंजर, यहां तस्वीरों में देखें 9

रेल हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई बोगियां एक-दूसरे पर चढ़ गयीं. इंजन से सटी एक दर्जन बोगियां बेपटरी हो गयीं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शुक्रवार की सुबह दुर्घटनास्थल का जायजा लेने के लिए पश्चिम बंगाल के मयनागुड़ी जायेंगे.

Train accident: गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस हादसे का भयावह मंजर, यहां तस्वीरों में देखें 10

रेल दुर्घटना में जिन लोगों की मौत हुई है, उनके निकट परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान रेल मंत्री ने कर दिया है. मृतकों के निकट परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा, जबकि गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये दिये जायेंगे. हल्की-फुल्की चोट जिन लोगों को लगी है, उन्हें 25-25 हजार रुपये रेल मंत्रालय की ओर से दिया जायेगा.

Train accident: गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस हादसे का भयावह मंजर, यहां तस्वीरों में देखें 11

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन समेत कई सीनियर अधिकारी जलपाईगुड़ी के लिए रवाना हो गये हैं. रेल विभाग ने इस भीषण ट्रेन दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं. रेलवे ने हादसे के बाद कई हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं. बताया जाता है कि ट्रेन में 1053 यात्री सवार थे, जिसमें करीब 900 लोग सिर्फ राजस्थान के हैं.

Train accident: गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस हादसे का भयावह मंजर, यहां तस्वीरों में देखें 12

राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिया गया है. रिलीफ वैन को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. राहत एवं बचावकर्मियों ने ट्रेन में फंसे 40 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. बोगियों को गैस कटर की मदद से अलग किया जा रहा है. इस ट्रेन में बिहार के पटना, दानापुर और बख्तियारपुर से कुल 103 लोग सवार हुए थे.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version