Gujarat Election 2022: इस बार नवंबर में ही होगा गुजरात में मतदान ? प्रदेश के दौरे पर चुनाव आयोग

Gujarat Election 2022: आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को तेज करते हुए चुनाव आयोग का दल आज से हिमाचल प्रदेश और गुजरात के दौरे पर है. आयोग दोनों राज्यों में चुनाव तंत्र की तैयारी का आकलन करेगा. जानें कब कराये जा सकते हैं गुजरात में चुनाव

By Amitabh Kumar | September 22, 2022 9:59 AM

Gujarat Election 2022: गुजरात में इस बार मुकाबला रोचक होने वाला है. इसकी तारीख की घोषणा जल्द होने वाली है. अमूमन गुजरात में देखा गया है कि चुनाव दिसंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में निर्वाचन आयोग चुनाव करवाता है. लेकिन इस बार चुनाव पहले कराये जाने की बात कही जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बार चुनाव नवंबर के अंतिम सप्ताह से शुरू होकर दिसंबर के पहले सप्ताह तक चल सकता है. 11 दिसंबर तक गुजरात में नयी सरकार का गठन किया जा सकता है.

खबरों की मानें तो चुनाव आयोग के द्वारा अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. गुजरात विधानसभा का आखिरी सत्र 22 और 23 सितंबर को होना है. चुनावों को जल्दी कराने का कारण स्वामीनारायण संप्रदाय की एक प्रमुख शाखा बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) के प्रमुख स्वामी का शताब्दी समारोह हो सकता है.

चुनाव आयोग की टीम गुजरात के दौरे पर

आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को तेज करते हुए चुनाव आयोग का दल आज से हिमाचल प्रदेश और गुजरात के दौरे पर है. आयोग दोनों राज्यों में चुनाव तंत्र की तैयारी का आकलन करेगा. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे गुरुवार यानी आज से हिमाचल प्रदेश के तीन-दिवसीय दौरे पर रहेंगे.

कब चुनाव करा सकता है आयोग

चुनाव आयोग का दल राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों से मिलकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि चुनाव सुचारू रूप से संपन्न हो सके. तैयारियों का जायजा लेने के लिए कुमार और पांडे के सोमवार को गुजरात दौरे पर जाने की संभावना है. यहां चर्चा कर दें कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमशः आठ जनवरी, 2023 और 23 फरवरी, 2023 को समाप्त होगा और आयोग किसी सदन के पांच साल के कार्यकाल की समाप्ति के छह महीने के भीतर कभी भी चुनाव करा सकता है.

Also Read: Gujarat Election 2022: ‘मुफ्त रेवड़ी’ बांटकर भाजपा को गुजरात में कितना नुकसान पहुंचाएगी ‘आप’ ?

यहां चर्चा कर दें कि चुनाव आयोग के लिए चुनावों की घोषणा से पहले चुनावी राज्यों का दौरा करना आम बात है. वर्ष 2017 में, हिमाचल प्रदेश में नौ नवंबर को मतदान हुआ था, जबकि गुजरात में दो चरणों में (नौ दिसंबर और 14 दिसंबर) मतदान कराया गया था.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version