भारत से मिली 27 हजार से ज्यादा शिकायतें, गूगल ने 59 हजार से ज्यादा सामग्री हटा दी

गूगल ने अपनी पहली मासिक रिपोर्ट में बताया है कि भारत में इस साल अप्रैल में व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं से स्थानीय कानूनों या व्यक्तिगत अधिकारों के कथित उल्लंघन से संबंधित 27,700 से अधिक मामले मिले थे. इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए गूगल की तकरीबन 59,350 सामग्रियों को हटा दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2021 2:17 PM

भारत से गूगल को व्यक्तिगत अधिकारों के हनन के करीब 27700 शिकायत के इस साल अप्रैल में मिली. इन शिकायतों के आधार पर गूगल ने लगभग 59,350 सामग्रियों को हटाया. गूगल ने एक रिपोर्ट जारी कर यह जानकारी दी है.

गूगल ने अपनी पहली मासिक रिपोर्ट में बताया है कि भारत में इस साल अप्रैल में व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं से स्थानीय कानूनों या व्यक्तिगत अधिकारों के कथित उल्लंघन से संबंधित 27,700 से अधिक मामले मिले थे. इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए गूगल की तकरीबन 59,350 सामग्रियों को हटा दिया गया है.

Also Read: साइबर सुरक्षा में दुनिया के टॉप 10 देशों में भारत भी हुआ शामिल

यह रिपोर्ट 26 मई को आयी रिपोर्ट नये आईटी कानूनों के आधार पर जारी किया गया है. देश में नये आईटी नियमों के अनुसार डिजिटल मंचों को हर महीने अपनी अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी है, इसमें मुख्य रूप से बड़े प्लेटफॉर्म को यह इजाजत दी गयी है कि वह इस पर विशेष ध्यान दें. इस रिपोर्ट में जानकारियों, शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की जा सकेगी और इसकी पूरी जानकारी देनी होगी जैसे कितनी शिकायत आयी किस तरह की कार्रवाई हुई. इस रिपोर्ट में लिख और पूरी जानकारी होनी चाहिए.

Also Read: Farmers’ Protest Update : गाजीपुर बॉर्डर पर भिड़े किसान और भाजपा कार्यकर्ता, तोड़फोड़

इस संबंध में गूगल के प्रवक्ता ने भाषा को बताया है कि विभिन्त तरह के अनुरोध और शिकायत प्रमुखता पर रहा है. पहली बार है जब हम (भारत के) नए आईटी नियमों के अनुसार मासिक पारदर्शिता रिपोर्ट प्रकाशित करेंगे, और अधिक विवरण प्रकाशित करना जारी रखेंगे क्योंकि हम भारत के लिए अपनी रिपोर्टिंग प्रक्रिया को बेहतर बना रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version